दिल्ली : डिप्टी सीएम मनीष सिसोदिया ने “सशक्त बचपन सशक्त देश” अभियान की शुरुआत

नई दिल्ली : बाल कल्याण और बाल यौन शोषण के क्षेत्र में काम करने वाले गैर सरकारी संगठन (एनजीओ) की पहल पर आयोजित कार्यक्रम में दिल्ली के उप मुख्यमंत्री श्री मनीष सिसोदिया ने एक देशव्यापी अभियान “सशक्त बचपन सशक्त देश” की शुरुआत की। इस मौके पर दिल्ली एनसीआर के 1400 से ज्यादा छात्र, 300 शिक्षक और 100 के करीब विशिष्ट हस्तियां मौजूद थीं और सबों ने यह शपथ ली कि वे सब मिलकर बाल यौन शोषण को रोकेंगे। मुख्य अतिथि और दिल्ली के उप मुख्यमंत्री मनीष सिसोदिया ने मौजूद लोगों को यह शपथ दिलाई। बाल यौन अपराध को लेकर जागरूकता के लिए इस मौके पर बचपन मोबाइल ऐप्प भी पेश किया गया। इसे आईआईटी दिल्ली के छात्र श्री चेतन ने बनाया है।

इस मौके पर समाधान अभियान की निदेशक श्रीमती अर्चना अग्निहोत्री ने कहा कि वे भारत से बाल यौन शोषण को जड़ मूल से खत्म करने के लिए प्रतिबद्ध हैं। परियोजना निदेशक शीलम वाजपेयी ने बच्चों, अभिभावकों और शिक्षकों के साथ-साथ समाज के भिन्न वर्गों में लोगों के लिए बाल यौन शोषण को लेकर जागरूक होने की आवश्यकता बताई।

पालिका पार्क, दिल्ली में बुधवार को आयोजित इस कार्यक्रम में भाग लेने वालों की पूरी सुरक्षा सुनिश्चित की गई थी। इस मौके पर अस्मिता थिएटर ग्रुप ने अपना मशहूर नाटक “दस्तक” पेश किया और बच्चों व अभिभावकों को जागरूक किया। कार्यक्रम के दौरान स्कूली बच्चों ने नृत्य और गायन भी प्रस्तुत किया। कार्यक्रम के उद्देश्य के समर्थन में जाति, धर्म और वंश आदि की भिन्नता से ऊपर उठकर 15 स्कूल, 20 गैर सरकारी संगठन और अन्य संगठनों ने हिस्सा लिया था। इनमें 100 एनसीसी कैडेट भी थे जिन्होंने शपथ ली और कार्यक्रम के दौरान अनुशासन बनाए रखा।

जो सम्मानित अतिथि मौजूद थे उनमें सत्यार्थी फाउंडेशन की पॉस्को प्रमुख श्रीमती ज्योति माथुर, दिल्ली कोऑपरेटिव होलसेल स्टोर के चेयरमैन श्री कपिल भारद्वाज, डॉ ऋतु सक्सेना, सीसीएमओ, एलएनजेपी, श्रीमती अंबिका शुक्ला, श्री रोशन लाल राणा (शिकायत प्रमुख), डॉ. धीरज कुमार (सरोज हॉस्पीटल), श्री गोविन्द गुप्ता (स्वामी अनमोल बिस्कुट्स) प्रमुख हैं। कार्यक्रम को कमांडो सुरिन्दर सिंह, श्री नीरज पाठक (अनमोल बिस्कुट) के अलावा सरोज हॉस्पीटल, मैक्स हॉस्पीटल, मैथिली औऱ भोजपुरी अकादमी, अस्मिता, रेड डिजाइन प्राइवेट लिमिटेड, राजश्री जुगनू कम्युनिटी का समर्थन था।

समाधान अभियान टीम में अर्चना अग्निहोत्री, श्रीमती शीलम वाजपेयी, डॉ. एससी पांडे, श्री जयदीप मिश्रा, श्रीमती पूनम शर्मा, श्रीमती दीपिका सिंह, श्रीमती संगीता ओभरी श्रीमती अंकिता बोरठाकुर, सुश्री निधि झा, सुश्री अराधना सिंह, श्री जीवकांत झा, श्रीमती निकिता चौधरी आदि शामिल है।

यह भी देखे:-

ग्रेटर नोएडा में लावणी द्वारा "हाट दिवाली फेस्ट" 29 सितम्बर से
ग्रेटर नोएडा : किसानों ने स्थगित किया धरना
गौतमबुद्ध नगर में आज से चलाया गया “मेरी माटी, मेरा देश'अभियान
हरियाणा के सांसद व पूर्व विधायक ने जेवर विधानसभा के कांग्रेस प्रत्याशी मनोज चौधरी के पक्ष में किया ज...
14वीं मंजिल से कूदकर महिला डॉक्टर ने दी जान
अखिलेश यादव से मिले केंद्रीय विद्यालय बचाओ संघर्ष समिति के सदस्य
निर्माणाधीन मकान का गिरा छज्जा, एक युवक की मौत 
यमुना एक्सप्रेसवे प्राधिकरण के अध्यक्ष अनिल सागर ने किया मोटो जीपी रेस ट्रैक का भ्रमण, प्रतियोगिता क...
ग्रेटर नोएडा में दो दिवसीय युवा संगीत सम्मेलन कल से
दिल्ली- हावड़ा रूट पर ट्रेन हादसा होने से टला
कवि-लेखक ओम रायज़ादा ने संभाली महिलाओं के सामाजिक उत्थान और पर्यावरण को ठीक करने की कमान
अन्तर्राष्ट्रीय ख्याति प्राप्त मूर्तिकार पदम भूषण राम सुतार के घर से घरेलू सहायक 26 लाख रुपये की नकद...
जेवर कांड : मृतक की पत्नी को सौपा विधायक ठाकुर धीरेन्द्र सिंह ने पांच लाख रूपये का चैक
लोकसभा चुनाव 2019: दनकौर व जेवर क्षेत्र के इन गाँव के प्रधानों ने किया एलान .... पढ़ें पूरी खबर
सिटी हार्ट अकादमी में कृष्ण जन्मोत्सव के अवसर पर बच्चों ने पेश किए रंगारंग कार्यक्रम
गौतमबुद्ध नगर : डीएम बी.एन. सिंह ने की अपराध समीक्षा बैठक , पुलिस प्रशासन को दिए दिशा निर्देश