ग्रेटर नोएडा का 34वां स्थापना दिवस धूमधाम से मनाया गया, विधायक और अधिकारियों की उपस्थिति ने बढ़ाई गरिमा
ग्रेटर नोएडा, 28 जनवरी 2025, ग्रेटर नोएडा का 34वां स्थापना दिवस हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। इस अवसर पर विधायक धीरेंद्र सिंह और दादरी विधायक के प्रतिनिधि दीपक नागर ने कार्यक्रम में भाग लिया, जिससे आयोजन की गरिमा में वृद्धि हुई।
कार्यक्रम में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के एसीईओ सुनील कुमार सिंह, एसीईओ प्रेरणा सिंह, और एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस समेत कई वरिष्ठ अधिकारियों और कर्मचारियों ने उत्साहपूर्वक भाग लिया। इस आयोजन को ग्रेटर नोएडा एम्प्लॉयीज एसोसिएशन के अध्यक्ष सोनू भड़ाना, महासचिव भारत, उपाध्यक्ष अंजु, वरिष्ठ उपाध्यक्ष रविंद्र कुमार, कोषाध्यक्ष अनीता शर्मा और अन्य पदाधिकारियों ने सफलतापूर्वक आयोजित किया।
स्थापना दिवस के अवसर पर सभी उपस्थित व्यक्तियों ने ग्रेटर नोएडा के विकास और समृद्धि की कामना की और इसे भविष्य में और भी बेहतर बनाने का संकल्प लिया।