प्रेम त्रिकोण में खूनी खेलः युवक की गोली मारकर हत्या, शव सीवर में फेंका, तीन गिरफ्तार, एक फरार
गौतमबुद्धनगर, 26 जनवरी 2025 थाना जेवर क्षेत्र में प्रेम संबंधों ने एक युवक की जान ले ली। तीन दोस्तों ने पहले अपने ही पड़ोसी को गोली मार दी और फिर शव को सीवर टैंक में फेंक दिया। पुलिस ने 72 घंटे के भीतर सनसनीखेज मामले का पर्दाफाश करते हुए तीन आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया, जबकि एक अब भी फरार है। घटना का खौफनाक विवरण 23 जनवरी की रात मोनू नामक युवक को उसके पड़ोसी दोस्तों – अंकित, प्रिंस, जतिन, और आकाश – ने गाड़ी में बुलाकर सिकंदराबाद-हापुड़ ले जाने का झांसा दिया। लेकिन बीच रास्ते में विवाद बढ़ा और प्रेम प्रसंग की रंजिश ने खौफनाक रूप ले लिया। चारों ने मिलकर मोनू को गोली मार दी और उसके शव को बीरमपुर-नगला हांडा के बीच एक सीवर टैंक में फेंक दिया।
24 जनवरी को परिजनों ने मोनू की गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई, लेकिन 26 जनवरी को मामला तब उजागर हुआ जब परिवार ने हत्या की जानकारी पुलिस को दी।
गिरफ्तारी और बरामदगी
पुलिस ने तत्परता दिखाते हुए तीन आरोपियों – अंकित, प्रिंस, और जतिन को ग्राम लोदोना के पास से धर दबोचा। इनके पास से हत्या में इस्तेमाल हुए हथियार बरामद किए गए, जिनमें 32 बोर की पिस्टल और .315 बोर के तमंचे शामिल हैं। चौथा आरोपी आकाश अब भी फरार है, जिसकी तलाश में पुलिस की टीमें जुटी हुई हैं।
अपराधियों का आपराधिक इतिहास
गिरफ्तार आरोपियों पर पहले से ही लूट और साजिश के मामले दर्ज हैं। हत्या की इस सनसनीखेज वारदात ने क्षेत्र में दहशत फैला दी है।
पुलिस का बयान
एसपी ग्रामीण ने बताया कि यह मामला प्रेम संबंधों और आपसी रंजिश का है। फरार आरोपी को जल्द ही गिरफ्तार कर लिया जाएगा। स्थानीय लोगों ने पुलिस की तत्परता की सराहना की है।
पृष्ठभूमि में जारी खौफ
हत्या की यह वारदात प्रेम त्रिकोण की घातक परिणति बताई जा रही है, जिसने पूरे इलाके को झकझोर कर रख दिया है। पुलिस की त्वरित कार्रवाई ने मामले को उजागर कर दिया है, लेकिन अभी भी चौथे आरोपी की गिरफ्तारी और सच्चाई का इंतजार है।