गौतमबुद्धनगर में उधमियों ने एकजुट होकर संस्था को मजबूत करने का संकल्प लिया, सफाई कर्मियों और महिला उधमियों को किया गया सम्मानित
गौतमबुद्धनगर, 26 जनवरी – गौतमबुद्धनगर के उधमियों ने एकजुट होकर संस्था को और मजबूत बनाने का संकल्प लिया। इस मौके पर उपाध्यक्ष पी एस मुखर्जी ने कहा कि संस्था ने इस अवसर पर गौतमबुद्धनगर के प्रतिभाशाली बच्चों और महिला उधमियों को सम्मानित कर उनका उत्साह बढ़ाया।
संस्था ने UPSIDA और GNIDA के औद्योगिक क्षेत्रों में कार्यरत सफाई कर्मियों को भी सम्मानित किया। कार्यक्रम में UPSIDA के प्रबंधक हरिओम सिंह की उपस्थिति में इन सफाई कर्मियों का आभार व्यक्त किया गया। नीरज गुप्ता ने कहा कि सफाई कर्मियों के प्रयासों की वजह से ही हम साफ-सुथरे माहौल में अपनी फैक्ट्रियां चला पाते हैं।
इसके साथ ही, देशहित में ग्रीन एनर्जी पर जोर देते हुए उधमियों को सोलर पैनल लगाने के फायदे और सरकार की योजनाओं के बारे में भी जानकारी दी गई। इस अवसर पर विशाल गोयल, अभिषेक जैन, संजीव शर्मा, कमल सिंह, पवन गर्ग, महिपाल सिंह, नरेंद्र सोम, सुशील शर्मा, अरविंद भाटी, आदित्य घिडियाल, अनिल शुक्ला और अन्य सैंकड़ों उधमी उपस्थित रहे।