गौतमबुद्ध नगर में राज्य रोल बॉल टीम के लिए चयनित खिलाड़ियों की घोषणा
ग्रेटर नोएडा, 26 जनवरी – गौतमबुद्ध नगर रोल बॉल संघ की ओर से आयोजित चयन प्रक्रिया में बेहतरीन प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों का चयन राज्य टीम के लिए किया गया। इस अवसर पर गौतमबुद्ध नगर रोल बॉल संघ के अध्यक्ष एडवोकेट चौधरी मोहित दलगीर ने खिलाड़ियों को शुभकामनाएं दीं और बताया कि राज्य प्रतियोगिता में अच्छा प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ी उत्तर प्रदेश का प्रतिनिधित्व राष्ट्रीय रोल बॉल प्रतियोगिता में करेंगे।
चयनित खिलाड़ियों की सूची इस प्रकार है:
1. निष्कर्ष भारद्वाज (कप्तान), वायरल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड साइंस, पिलानी, राजस्थान
2. आशीष (उप कप्तान), नोएडा कॉलेज ऑफ फिजिकल एजुकेशन, धूम माणिक
3. आदित्य चौहान, गलगोटिया कॉलेज, Knowledge Park-2
4. ऋषभ सारस्वत, गलगोटिया यूनिवर्सिटी, दनकौर
5. रोहन चौहान, महालक्ष्मी ग्रुप्स ऑफ इंस्टीट्यूशन, मेरठ
6. मिलिंद शर्मा, सेक्टर-Alpha 2
7. श्रेयस सिंह, गलगोटिया यूनिवर्सिटी, दनकौर
8. ईशपिंदर, फिटनेस फोकस स्पोर्ट्स मैनेजमेंट, गौर सिटी
9. विक्की गौतम, ग्राम डूंगरपुर रिलखा
10. जयवीर, ग्राम बिरौंडी
कोच: रविकांत ठाकुर