ट्रांसफार्मर काटकर तेल चोरी करने वाले 4 अंतर्राजीय चोर गिरफ्तार, 350 लीटर तेल बरामद
नोएडा। कोतवाली फेस-3 पुलिस ने ट्रांसफार्मर काटकर तेल चोरी करने वाले चार शातिर अंतर्राजीय चोरों को गिरफ्तार किया है। आरोपी सेवेन्द्र सिंह, विकास सिंह, अंकित और जगदीश प्रसाद को पर्थला पुल से गढ़ी गोल चक्कर के पास सर्विस रोड से पकड़ा गया। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 350 लीटर चोरी किया गया तेल, ट्रांसफार्मर के नट काटने वाले उपकरण, रबर की पाइप, दो कारें और चार चाकू बरामद किए हैं।
कैसे अंजाम देते थे चोरी
डीसीपी नोएडा सेंट्रल, शक्ति मोहन अवस्थी ने बताया कि यह गिरोह एनसीआर क्षेत्र में ट्रांसफार्मर से नट और बोल्ट काटकर, पाइप के माध्यम से ट्रांसफार्मर का तेल निकालकर गैलनों में भरता था। चोरी किया हुआ तेल फिर वे दो वाहनों से लेकर ग्राहक ढूंढकर बेचते थे, जिससे उन्हें आर्थिक लाभ प्राप्त होता था।
डीसीपी ने कहा कि गिरोह के सदस्य बिजली के खतरों से बचते हुए यह अपराध करते थे। सेवेन्द्र ट्रांसफार्मर पर चढ़कर आरी से नट और बोल्ट काटता था, जबकि विकास तेल से भरे गैलनों को दोनों कारों में इकट्ठा कर उन्हें कपड़े से ढक देता था। तेल बेचने का काम गैंग के मुखिया जगदीश प्रसाद द्वारा किया जाता था, जबकि मुख्य चालक का कार्य अंकित का था।
गिरफ्तारी से खुलासा
यह गिरोह अपने असामान्य तरीके से ट्रांसफार्मर से तेल चुराकर उसे चोरी-छिपे बेचने का काम करता था। पुलिस ने आरोपियों को गिरफ्तार कर उनके गिरोह का पर्दाफाश किया है और उनसे संबंधित उपकरणों को जब्त किया है। यह गिरफ्तारी इलाके में बढ़ते बिजली चोरी के मामलों में एक बड़ी सफलता मानी जा रही है।