गौतमबुद्धनगर के कांस्टेबल निशांत मलिक को ऑल इंडिया धनुर्विद्या प्रतियोगिता में गोल्ड, पुलिस कमिश्नर ने किया सम्मानित
50,000 रुपये और प्रशस्ति पत्र से किया सम्मान, पुलिस कमिश्नर ने दी विशेष प्रशिक्षण सुविधाएं
नोएडा, 23 जनवरी 2025: गौतमबुद्धनगर पुलिस कमिश्नरेट के कांस्टेबल निशांत मलिक ने ऑल इंडिया पुलिस धनुर्विद्या प्रतियोगिता में गोल्ड मेडल जीतकर उत्तर प्रदेश पुलिस का नाम रोशन किया है। इस उपलब्धि पर पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने उन्हें 50,000 रुपये का इनाम और प्रशस्ति पत्र देकर सम्मानित किया। यह सम्मान समारोह सेक्टर-108 स्थित पुलिस आयुक्त कार्यालय में आयोजित किया गया।
पुलिस कमिश्नर लक्ष्मी सिंह ने निशांत मलिक की मेहनत और समर्पण की सराहना करते हुए उनके उज्जवल भविष्य की कामना की और कहा, “यह जीत न केवल उत्तर प्रदेश पुलिस, बल्कि गौतमबुद्धनगर पुलिस का मान बढ़ाती है।”
इस मौके पर, पुलिस कमिश्नर ने निशांत मलिक को और बेहतर प्रशिक्षण के लिए विशेष सुविधाएं देने के निर्देश भी दिए। उन्होंने अधिकारियों को उनके प्रशिक्षण में हरसंभव मदद देने का आश्वासन दिया।
निशांत की इस ऐतिहासिक जीत से न केवल पुलिस विभाग में खुशी का माहौल है, बल्कि यह युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी बनी है।