समसारा विद्यालय ने भूटान के शैक्षिक प्रतिनिधिमंडल का स्वागत कर अंतरराष्ट्रीय स्तर पर तकनीकी शिक्षा में नई उड़ान भरी
शैक्षिक तकनीक और वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर की सराहना, NEP और NCF पर प्रस्तुति
ग्रेटर नोएडा, 23 जनवरी 2025: समसारा विद्यालय ने भूटान के विभिन्न विद्यालयों के प्रधानाचार्य के 26 सदस्यीय प्रतिनिधिमंडल का स्वागत किया। इस दौरे के दौरान, प्रतिनिधिमंडल ने समसारा विद्यालय की शैक्षिक तकनीकों और वर्ल्ड क्लास इंफ्रास्ट्रक्चर की सराहना की। भारतीय संस्कृति के अनुसार उनका तिलक करके स्वागत किया गया और दीप प्रज्वलन की परंपरा को अपनाया गया।
समसारा विद्यालय की प्रधानाचार्या, कैप्टन प्रवीन राय ने प्रतिनिधिमंडल के समक्ष राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) और राष्ट्रीय पाठ्यचर्या ढांचा (NCF) की विशेषताओं पर एक प्रस्तुति दी। इस दौरान, प्रतिनिधिमंडल ने विद्यालय की शिक्षा पद्धतियों और तकनीकी साधनों की अत्यधिक प्रशंसा की।
समसारा विद्यालय तकनीकी माध्यमों से शिक्षा के क्षेत्र में नए आयामों को छू रहा है और विद्यार्थियों को “करके सीखने” की प्रवृत्ति में प्रशिक्षित करता है। इसके साथ ही, विद्यालय छात्रों को भविष्य में सफलता के विभिन्न पहलुओं से भी अवगत कराता है।
समसारा विद्यालय की प्रबंधकीय समिति ने इस प्रतिनिधि मंडल के दौरे को अत्यंत महत्वपूर्ण बताया, जिससे विभिन्न देशों के बीच शैक्षिक तकनीकों का आदान-प्रदान संभव हो सके और सभी देश एक-दूसरे के अनुभवों का लाभ उठा सकें।