गलगोटिया विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट आकाश शर्मा का 1857 साइक्लोथॉन में चयन
समर से समृद्धि की ओर यात्रा में 2100 किलोमीटर का सफर तय कर दिल्ली में होगा समापन
गलगोटिया विश्वविद्यालय, 23 जनवरी 2025: भारत सरकार द्वारा आयोजित “1857 के विद्रोह” की विचारधारा के तहत “समर से समृद्धि की ओर” साइक्लोथॉन कार्यक्रम में गलगोटिया विश्वविद्यालय के एनसीसी कैडेट आकाश शर्मा का चयन हुआ है। इस अभियान का उद्देश्य 1857 के स्वतंत्रता सेनानियों के बलिदानों को सम्मानित करना है और पूरे देश में स्वतंत्रता संग्राम की याद दिलाना है।
यह साइक्लोथॉन 1 जनवरी 2025 को मेरठ से शुरू हुआ और यह उत्तर प्रदेश के विभिन्न शहरों जैसे लखनऊ, प्रयागराज, वाराणसी, कानपुर, झाँसी, ग्वालियर, आगरा, मथुरा और ग्रेटर नोएडा होते हुए 2025 किलोमीटर का सफर तय कर चुका है। इस यात्रा का समापन 27 जनवरी 2025 को दिल्ली में एनसीसी की परेड कार्यक्रम में होगा, जहां माननीय प्रधानमंत्री सभी कैडेट्स को सम्मानित करेंगे।
गलगोटिया विश्वविद्यालय के चांसलर, सुनील गलगोटिया ने इस अवसर पर कहा कि 1857 के विद्रोह के नायकों को नमन करते हुए इस साइक्लोथॉन के आयोजन से स्वतंत्रता संग्राम के महत्व को पुनः उजागर किया जा रहा है। विश्वविद्यालय के सीईओ, डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने आकाश शर्मा को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि विश्वविद्यालय अपने विद्यार्थियों के समग्र विकास के लिए प्रतिबद्ध है।
आकाश शर्मा ने इस ऐतिहासिक यात्रा में भाग लेने का अनुभव साझा करते हुए कहा, “यह मेरे लिए गर्व की बात है कि मैंने इस ऐतिहासिक अभियान का हिस्सा बनने का अवसर पाया।”