जिला कारागार, गौतमबुद्धनगर में जेल प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का तीसरे दिन रोमांचक आगाज
जेल किंग्स और जेल नम्बरदार फाइटर्स ने जीत दर्ज की, टूर्नामेंट में बढ़ा उत्साह
गौतम बुद्ध नगर, 23 जनवरी 2025: आज जिला कारागार, गौतमबुद्धनगर में तीसरे दिन जेल प्रीमियर लीग क्रिकेट मैच का आयोजन हुआ। इस मौके पर जेल अधीक्षक बृजेश कुमार, जेलर संजय कुमार शाही, कारापाल सुरजीत सिंह उपकारापाल श्रीमती ज्ञानलता पाल उपकारापाल समेत अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे।
तीसरे दिन के पहले मैच में जेल किंग्स और जेल डेयर डेविल्स के बीच मुकाबला हुआ। जेल डेयर डेविल्स ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 12 ओवर में 93 रन का लक्ष्य दिया। हालांकि, जेल किंग्स के गेंदबाजों ने शानदार प्रदर्शन करते हुए 4 विकेट लेकर जेल डेयर डेविल्स को 8 विकेट से हरा दिया।
दूसरे मैच में जेल नम्बरदार फाइटर्स और जेल वॉरियर के बीच मुकाबला हुआ। जेल नम्बरदार फाइटर्स ने शानदार बल्लेबाजी का प्रदर्शन करते हुए 132 रन का लक्ष्य रखा। जेल वॉरियर्स ने पूरी कोशिश की, लेकिन 49 रनों पर ऑलआउट हो गए। जेल नम्बरदार फाइटर्स की गेंदबाजी ने अपनी टीम को 83 रनों से जीत दिलाई। तीसरे दिन के रोमांचक मुकाबलों ने इस टूर्नामेंट को और भी दिलचस्प बना दिया है।