बजट 2018 – जानिए रेलवे और हवाई यात्रा के लिए क्या रहा ख़ास
BUDGET – 2018
1-रेल पर 1 लाख 48 हजार करोड़ खर्च किए जाएंगे
2-पटरी, गेज बदलने जैसे काम पर खर्च किए जाएंगे पैसे
3-पूरा रेल नेटवर्क ब्रॉड गेज बनाया जाएगा
4-सुरक्षा वॉर्निंग सिस्टम पर जोर दिया जाएगा
5-600 रेलवे स्टेशनों को आधुनिक बनाया जाएगा
6-वाई फाई और सीसीटीवी और एक्सिक्लेटर बनाए जाएंगे
7-मुंबई लोकल का दायरा बढ़ाया जाएगा
8-मुंबई में 90 किमी पटरी का विस्तार किया जाएगा
9-एयरपोर्ट की संख्या 5 गुना करने की कोशिश है
10-एयरपोर्ट की संख्या 5 गुना करने की कोशिश है
11-900 से ज्यादा विमान खरीदे गए
12-एयरपोर्ट बढ़ने से ज्यादा से ज्यादा यात्रियों को संभाला जा सकता है
13-टिकेट की किम्मतो में कोई कमी नहीं
14-300 किमी रेल पटरियों का नवीनीकरण होगा
15-इस साल 700 नए रेल इंजन तैयार किए जाएंगे