उधमशीलता जागरूकता शिविर का आयोजन, छात्रों को स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया
ग्रेटर नोएडा, 22 जनवरी 2025 – गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय में आज एक दिवसीय उद्यमिता जागरूकता शिविर का आयोजन किया गया। यह कार्यक्रम गौतमबुद्ध विश्वविद्यालय और भारत सरकार के लघु एवं सूक्ष्म उद्योग मंत्रालय के संयुक्त तत्वावधान में हुआ।
कार्यक्रम की शुरुआत में प्रबंधन विभाग की डॉ. इंदू उप्रेती ने सभी का स्वागत किया और छात्रों को उद्यमिता में सक्रिय भागीदारी के लिए प्रेरित किया। मुख्य अतिथि प्रोफेसर आरके सिन्हा ने कहा, “आज की आवश्यकता ऐसे उद्यमियों की है, जो भारत के लिए गूगल और माइक्रोसॉफ्ट जैसे उत्पाद तैयार करें। हमें वित्तीय जागरूकता और रिस्क प्रबंधन की आवश्यकता है।”
विशिष्ट अतिथि डॉ. आरके भारती ने भारत सरकार की योजनाओं की जानकारी दी और जीवन में सफलता के लिए चार ‘डी’ – डिजायर, डायरेक्शन, डिसिप्लिन और डेडिकेशन को महत्व दिया। डॉ. डीएस तोमर ने सूक्ष्म मंत्रालय की योजनाओं के बारे में बताया।
कार्यक्रम के संयोजक डॉ. नवीन ने कहा, “स्वरोजगार को बढ़ावा देकर हम भारत को विकसित बना सकते हैं।” इस शिविर में शारदा विश्वविद्यालय के डॉ. अमित सहगल, उद्यमी विवेक कुमार, बैंक अधिकारी इंदू जैसवाल, प्रोफेसर श्वेता आनंद और सैकड़ों छात्र उपस्थित थे।
इस शिविर ने छात्रों में उद्यमिता के प्रति जागरूकता उत्पन्न की और उन्हें स्वरोजगार के लिए प्रेरित किया।