जिला कारागार में जेल प्रीमियर लीग क्रिकेट का रोमांचक दूसरा दिन, खिलाड़ियों और दर्शकों का जोश दिखाई दिया
गौतमबुद्धनगर, 22 जनवरी। आज दिनांक 22 जनवरी 2025 को जिला कारागार, गौतमबुद्धनगर में जेल प्रीमियर लीग क्रिकेट टूर्नामेंट के दूसरे दिन का रोमांचक आगाज हुआ। इस मौके पर जेल अधीक्षक श्री बृजेश कुमार, जेलर श्री संजय कुमार शाही, कारापाल श्री शिशिरकांत कुशवाहा, उपकारापाल श्री सुरजीत सिंह, श्रीमती ज्ञानलता पाल और अन्य अधिकारीगण उपस्थित रहे। इस अनोखे टूर्नामेंट ने न केवल खिलाड़ियों को उत्साहित किया, बल्कि बंदी दर्शकों ने भी अपनी उपस्थिति से इसे और भी खास बना दिया।
दूसरे दिन के पहले मैच में जेल किंग्स और जेल रॉयल्स के बीच मुकाबला हुआ। जेल किंग्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी का निर्णय लिया और 12 ओवर में 9 विकेट के नुकसान पर 96 रन का लक्ष्य रखा। अभिषेक की शानदार पारी (40 रन) ने टीम को एक मजबूत स्कोर की ओर अग्रसर किया। जेल रॉयल्स के कप्तान शून्य पर आउट हो गए और उनकी टीम 37 रन पर ही ऑलआउट हो गई, जिससे जेल किंग्स ने जीत दर्ज की।
वहीं, दूसरा मुकाबला जेल इंडियन और जेल नाइटराइडर के बीच हुआ। जेल इंडियन ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 80 रन का लक्ष्य रखा। जेल नाइटराइडर ने 6 विकेट के नुकसान पर 11वें ओवर में कपिल की शानदार बल्लेबाजी (30 रन) की मदद से 80 रन का लक्ष्य सफलतापूर्वक हासिल किया।
दोनों मैचों ने दर्शकों के लिए रोमांचक अनुभव प्रदान किया। टूर्नामेंट का उद्देश्य खेल भावना को बढ़ावा देना और प्रतिभाशाली खिलाड़ियों का मनोबल ऊंचा करना है। इन मैचों में भारी संख्या में बंदी दर्शकों की उपस्थिति ने आयोजन को और भी विशेष बना दिया। इस आयोजन ने यह साबित किया कि खेल किसी भी स्थान और स्थिति में इंसान की इच्छाशक्ति और समर्पण को सामने ला सकते हैं।