13 लखपति दीदियां होंगी गणतंत्र दिवस समारोह की विशेष अतिथि, महिला सशक्तिकरण का होगा शानदार प्रदर्शन
लखनऊ, 22 जनवरी। इस गणतंत्र दिवस पर उत्तर प्रदेश की 13 लखपति दीदियां कर्तव्य पथ पर अपनी उपस्थिति से देश की सांस्कृतिक विविधता और सैन्य कौशल के भव्य प्रदर्शन का हिस्सा बनेंगी। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और देशभर के विशिष्ट गणमान्य व्यक्तियों के साथ ये महिलाएं इस ऐतिहासिक समारोह में विशेष अतिथि के रूप में शामिल होंगी। योगी सरकार की इन महिलाओं को केंद्र सरकार ने उनके संघर्ष और सफलता के लिए इस प्रतिष्ठित आयोजन में आमंत्रित किया है।
इन 13 महिलाओं ने अपनी मेहनत और संकल्प से न केवल अपने जीवन को संवारने का कार्य किया, बल्कि समाज के लिए भी प्रेरणा का स्रोत बन गईं। राष्ट्रीय ग्रामीण आजीविका मिशन के तहत इन महिलाओं को स्वरोजगार और उद्यमिता के लिए प्रोत्साहित किया गया, जिससे उन्होंने अपनी आर्थिक स्वतंत्रता और आत्मनिर्भरता की मिसाल पेश की।
सोनभद्र की विनीता ने डेयरी उद्योग से अपने परिवार की आय बढ़ाई, वहीं गौतम बुद्ध नगर की सीमा ने प्रेरणा कैंटीन शुरू करके 36,000-40,000 रुपये प्रति माह कमाए। सरस्वती ने सैनिटरी पैड और अचार निर्माण से 37,000 रुपये की मासिक आय अर्जित की। इसके अलावा, शकुंतला मौर्या ने ड्रैगन फ्रूट से 1 लाख रुपये का मुनाफा कमाया, जबकि संजू कुशवाहा ने बकरी के दूध से साबुन बनाकर 3.5 लाख रुपये कमाए।
इन महिलाओं ने अपने संघर्ष से यह साबित किया है कि सही मार्गदर्शन और अवसर मिलने पर महिलाएं किसी भी चुनौती को पार कर सकती हैं। राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन की निदेशक दीपा रंजन ने इन महिलाओं की उपलब्धियों को गर्व का क्षण बताया और कहा कि इनकी उपस्थिति महिला सशक्तिकरण और आत्मनिर्भर भारत की दिशा में बढ़ते कदमों का प्रतीक है।