एफ आर एस नेशनल रोलर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में ग्रेटर नोएडा के खिलाड़ियों ने मचाई धूम, 6 बच्चों ने जीते मेडल
ग्रेटर नोएडा के शहीद विजय सिंह पथिक स्पोर्ट्स कॉम्प्लेक्स में 18 और 19 जनवरी को आयोजित एफ आर एस नेशनल रोलर स्पोर्ट्स चैंपियनशिप में कुल 270 खिलाड़ियों ने भाग लिया। इस प्रतियोगिता का आयोजन फेडरेशन ऑफ रोलर स्पोर्ट्स (एफ आर एस) द्वारा किया गया था। ग्रेनो रोलर स्केटिंग स्पोर्ट्स अकादमी के स्केटिंग कोच अनुज रावल के अनुसार, अकादमी के 6 खिलाड़ी इस प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पहुंचे थे और उनकी कड़ी मेहनत का फल मिला जब उन्होंने विभिन्न श्रेणियों में पदक जीते।
चैंपियनशिप में अकादमी के बच्चों ने शानदार प्रदर्शन किया और कुल मिलाकर 9 पदक जीते। जिला रोलर स्केटिंग संघ के अध्यक्ष आकाश रावल ने खिलाड़ियों की सफलता पर बधाई दी और उनके मेहनत की सराहना की।
पदक जीतने वाले खिलाड़ियों के नाम:
1) दीत्या शर्मा (अंडर 6 इनलाइन स्केट)
– 300 मीटर रेस: गोल्ड
– 500 मीटर रेस: गोल्ड
– (एस्टर पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा)
2) रुद्रान पंवार (अंडर 8 टॉय इनलाइन स्केट)
– 300 मीटर रेस: गोल्ड
– 500 मीटर रेस: गोल्ड
3) वेदांश गुप्ता (अंडर 10 क्वाड स्केट)
– 300 मीटर रेस: सिल्वर
– 500 मीटर रेस: गोल्ड
– (एस्टर पब्लिक स्कूल, ग्रेटर नोएडा)
4) आहना पंवार (अंडर 12 इनलाइन स्केट)
– 300 मीटर रेस: गोल्ड
– 500 मीटर रेस: गोल्ड
– (एपीजे इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा)
5) मुदित दीप सिंह (अंडर 14 इनलाइन स्केट)
– 300 मीटर रेस: ब्रॉन्ज
– 500 मीटर रेस: ब्रॉन्ज
– (रेडिशन ब्लू स्कूल, जेवर)
6) अराधिया राणा (अंडर 14 क्वाड स्केट)
– 300 मीटर रेस: सिल्वर
– 500 मीटर रेस: ब्रॉन्ज
– (एपीजे इंटरनेशनल स्कूल, ग्रेटर नोएडा)
इस उपलब्धि के लिए सभी बच्चों को बधाई और उनके उज्जवल भविष्य की कामना की जाती है।