नोएडा: पुलिस मुठभेड़ में चार नेपाली बदमाश गिरफ्तार, एक के पैर में गोली लगी, लाखों की चोरी का खुलासा
पेट की दुकान का ताला तोड़कर चोरी करने वाले गैंग का पर्दाफाश, चारों बदमाशों ने एनसीआर में की थीं कई चोरी की वारदातें
नोएडा, 20 जनवरी: थाना सेक्टर 24 पुलिस ने आज तड़के एक बड़ी सफलता हासिल करते हुए चार नेपाली बदमाशों को गिरफ्तार किया। ये बदमाश पेट की दुकान का ताला तोड़कर लाखों रुपये की नगदी चोरी कर चुके थे। पुलिस मुठभेड़ के दौरान एक बदमाश के पैर में गोली लगी है, जबकि अन्य तीन को पुलिस ने पीछा कर दबोच लिया।
डीसीपी रामबदन सिंह ने बताया कि पुलिस की चेकिंग के दौरान चार संदिग्ध व्यक्ति सेक्टर 54 के टी पॉइंट पर मिले, जो बाद में पुलिस को देखकर भागने लगे। बदमाशों ने पुलिस पार्टी पर गोली चलाई, जिसके बाद जवाबी कार्रवाई में पुलिस ने भी गोली चलाई। गोली एक बदमाश के पैर में लगी, जिसके बाद उसे अस्पताल में भर्ती कराया गया।
गिरफ्तार बदमाशों में जाहर सिंह, दीपक गिरी उर्फ दम बहादुर, नरेंद्र और विनोद थापा शामिल हैं। इनके पास से पुलिस ने चोरी की मोटरसाइकिल, देसी तमंचा, कारतूस, चाकू, ताला तोड़ने वाले औजार और 40 हजार रुपये नगद बरामद किए।
पूछताछ में बदमाशों ने बताया कि वे रैकी करके मकान और दुकानों के ताले तोड़ते थे। इन्होंने 9 जनवरी को सेक्टर 11 स्थित राजकुमार मित्तल की पेंट की दुकान से चार लाख 50 हजार रुपये की चोरी की थी। इस घटना के बाद मित्तल ने थाना सेक्टर 24 में शिकायत दर्ज करवाई थी, जिसके बाद पुलिस ने सख्ती से जांच शुरू की।
डीसीपी ने कहा कि व्यापारी संगठनों की ओर से घटना के खुलासे की मांग को लेकर रोष व्यक्त किया गया था, और अब पुलिस ने यह मामला सुलझा लिया है।