महाकुम्भ 2025: विदेशी मीडिया के सामने योगी सरकार ने प्रस्तुत की भव्यता और वैश्विक महत्व
प्रयागराज महाकुम्भ की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और आर्थिक विशेषताएँ, 45 करोड़ श्रद्धालुओं की उम्मीद, 2 लाख करोड़ व्यापार का अनुमान
नई दिल्ली, 20 जनवरी: उत्तर प्रदेश सरकार ने महाकुम्भ 2025 के भव्य आयोजन को वैश्विक स्तर पर प्रचारित करने के लिए विदेश मंत्रालय के “जवाहर लाल नेहरू भवन” में एक विशेष कार्यक्रम आयोजित किया। इस कार्यक्रम में विदेशी मीडिया के समक्ष महाकुम्भ की आध्यात्मिक, सांस्कृतिक और आर्थिक विशेषताओं को प्रस्तुत किया गया।
महाकुम्भ को धर्म, संस्कृति और आत्म-खोज का प्रतीक बताया गया, जिसमें 45 करोड़ से अधिक श्रद्धालुओं की उम्मीद है, जिनमें करीब 15 लाख विदेशी पर्यटक होंगे। यह आयोजन न केवल आध्यात्मिक समागम है, बल्कि भारतीय अर्थव्यवस्था को 2 लाख करोड़ रुपये तक का प्रोत्साहन देने की क्षमता रखता है। महाकुम्भ 2025 में 13 अखाड़ों की भागीदारी हो रही है, जिनमें किन्नर अखाड़ा और महिलाओं के अखाड़े भी शामिल हैं, जो लिंग समानता और प्रगति का प्रतीक हैं।
उत्तर प्रदेश सरकार ने इस कार्यक्रम के दौरान महाकुम्भ के प्रभावी और सुरक्षित आयोजन के लिए की गई तैयारियों की जानकारी दी, जिसमें विशाल बुनियादी ढांचे का निर्माण, सुरक्षा उपाय, स्वास्थ्य सेवाएं और स्वच्छता पहल शामिल हैं।