नोएडा में नकली कपड़े बनाने वाली फैक्ट्री पर छापेमारी, फैक्ट्री मालिक गिरफ्तार
सेक्टर-7 स्थित कंपनी में अंडर आर्मर और नाइकी के नाम से नकली कपड़े बनाने की सूचना पर पुलिस ने की कार्रवाई
नोएडा: थाना फेस-वन के प्रभारी निरीक्षक अमित भडाना ने जानकारी दी कि बीती रात सुमित कुमार, जो यूनाइटेड एंड यूनाइटेड कंपनी में फील्ड ऑफिसर हैं, ने थाने में शिकायत दर्ज कराई। उन्होंने बताया कि उन्हें सूचना मिली थी कि सेक्टर-7 स्थित एक कंपनी में अंडर आर्मर और नाइकी ब्रांड के नाम से नकली कपड़े बनाए जा रहे हैं और बेचे जा रहे हैं।
शिकायत के आधार पर थाना फेस-वन पुलिस ने छापेमारी की, जहां पर इमरान पुत्र सलीम नकली कपड़े बेचते हुए पकड़े गए। मौके से भारी मात्रा में पीड़ित कंपनी के लेवल वाले नकली कपड़े, स्टीकर और अन्य सामग्री बरामद की गई। पुलिस ने इस मामले में रिपोर्ट दर्ज कर कार्रवाई शुरू कर दी है और जांच जारी है।