भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025: UMIS 2025 का भव्य उद्घाटन, मोबिलिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर में नए युग की शुरुआत
ग्रेटर नोएडा, 19 जनवरी 2025 – भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो 2025 के तहत शहरी मोबिलिटी इंफ्रास्ट्रक्चर शो (UMIS) और भारत कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट एक्सपो (BCEE) का आज भव्य उद्घाटन हुआ। इस आयोजन का उद्देश्य मोबिलिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर क्षेत्र में नवाचार और स्थिरता की दिशा में सहयोग को बढ़ावा देना है।
वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के वाणिज्य सचिव, श्री सुनील बर्थवाल ने उद्घाटन सत्र के दौरान कहा, “UMIS 2025 एक ऐतिहासिक पहल है, जो न केवल मोबिलिटी क्षेत्र के नीति निर्माताओं और उद्योग विशेषज्ञों को एकत्रित करता है, बल्कि भारत की स्वाभाविक ताकत और नवाचार को भी सामने लाता है।”
इस अवसर पर इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट, ग्रेटर नोएडा में आयोजित इस मेगा इवेंट में कई महत्वपूर्ण उद्योग नेताओं और नीति निर्माताओं ने हिस्सा लिया। इनमें ICEMA के अध्यक्ष श्री वी. विवेकानंद, EEPC इंडिया के अध्यक्ष पंकज चड्ढा, और Caterpillar इंडिया के MD श्री अमित दत्ता शामिल थे।
श्री बर्थवाल ने भारत के “Make in India, Make for the World” दृष्टिकोण को दोहराते हुए कहा कि भारत की युवा शक्ति और नवाचार की महत्वपूर्ण भूमिका देश को मोबिलिटी और इंफ्रास्ट्रक्चर के क्षेत्र में वैश्विक नेता बनाने में मदद करेगी। उन्होंने कहा, “UMIS 2025 जैसे आयोजन एक ऐसा मंच प्रदान करते हैं जहाँ प्रतिभा, उद्योग और अकादमिक जगत मिलकर समाधान तैयार करते हैं।”
इससे पहले, ICEMA के अध्यक्ष और Caterpillar इंडिया के MD, श्री वी. विवेकानंद ने भारतीय निर्माण उद्योग की तेज़ी से बढ़ती प्रतिष्ठा को रेखांकित करते हुए कहा, “भारत जल्द ही दुनिया का दूसरा सबसे बड़ा निर्माण बाजार बन जाएगा और 2047 तक यह $100 बिलियन उद्योग बन जाएगा।”
UMIS 2025 का आयोजन शहरी परिवहन, अत्याधुनिक उपकरण निर्माण और ऊर्जा-कुशल मोबिलिटी समाधानों पर केंद्रित है। इस आयोजन में 120 से अधिक प्रदर्शक शामिल हैं और 20,000 से अधिक व्यापारिक आगंतुकों की उम्मीद जताई जा रही है।
UMIS 2025 का केंद्र बिंदु 34,000+ वर्ग मीटर का प्रदर्शनी क्षेत्र है, जिसमें इलेक्ट्रिक वाहनों, ड्रोन और अत्याधुनिक निर्माण उपकरणों का प्रदर्शन किया जा रहा है। यह आयोजन भारत के वैश्विक मोबिलिटी परिदृश्य में बढ़ती प्रभावशीलता को रेखांकित करता है और देश की निर्माण और मोबिलिटी क्षमताओं को वैश्विक स्तर पर प्रदर्शित करता है।