ग्रेटर नोएडा में भारत मोबिलिटी एक्सपो कल से शुरू, नि:शुल्क प्रवेश के साथ दिखेंगे अत्याधुनिक वाहन और तकनीक
ग्रेटर नोएडा:इंडिया एक्सपो मार्ट सेंटर में रविवार से भारत मोबिलिटी एक्सपो (ऑटो एक्सपो) का आगाज होने जा रहा है। खास बात यह है कि इस बार आम दर्शकों के लिए मेला पूरी तरह निशुल्क रहेगा। हालांकि महंगी लग्जरी कारों और बाइकों के दीवानों को इस बार निराशा हो सकती है, क्योंकि मेले में इस बार इनका प्रदर्शन नहीं किया जाएगा। इसके बजाय, यहां भारी वाहनों, निर्माण उपकरणों और शहरी परिवहन तकनीकों का अनोखा संगम देखने को मिलेगा।
इंडिया एक्सपो सेंटर एंड मार्ट के चेयरमैन डॉ. राकेश कुमार ने जानकारी दी कि इस बार दो बड़े शो आयोजित किए जाएंगे— अर्बन मोबिलिटी इंफ्रास्ट्रक्चर शो (यूएमआईएस) और भारत कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट एक्सपो (बीसीईई)। ये शो इंजीनियरिंग एक्सपोर्ट प्रमोशन काउंसिल ऑफ इंडिया (EEPC), इंडियन कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट मैन्युफैक्चरर्स एसोसिएशन (ICEMA), और भारतीय उद्योग परिसंघ (CII) द्वारा संयुक्त रूप से आयोजित किए जा रहे हैं।
अर्बन मोबिलिटी पर विशेष फोकस
अर्बन मोबिलिटी इंफ्रास्ट्रक्चर शो में शहरी परिवहन और स्थायी मोबिलिटी समाधानों को प्रदर्शित किया जाएगा। यहां अर्बन एयर मोबिलिटी पवेलियन भी आकर्षण का केंद्र रहेगा, जहां हरित और सुरक्षित शहरी परिवहन तकनीकों का प्रदर्शन होगा।
निर्माण उपकरणों की प्रदर्शनी
भारत कंस्ट्रक्शन इक्विपमेंट एक्सपो में निर्माण उद्योग को उन्नत बनाने वाले आधुनिक उपकरण, तकनीक और नवाचार प्रस्तुत किए जाएंगे। यहां इलेक्ट्रिक वाहन, अत्याधुनिक ड्रोन और शहरी योजनाओं में उपयोगी नई तकनीकों का लाइव प्रदर्शन भी होगा।
निशुल्क प्रवेश के लिए पंजीकरण जरूरी
आम जनता के लिए किसी टिकट या पास की आवश्यकता नहीं है। प्रवेश पूरी तरह निशुल्क रहेगा, लेकिन गेट नंबर 1 के पास बनाए गए पंजीकरण काउंटर से रजिस्ट्रेशन करवाना अनिवार्य होगा। पंजीकरण के बाद कार्ड जारी किया जाएगा, जिसके जरिए दर्शक मेले में प्रवेश कर सकते हैं।
इस भव्य एक्सपो का उद्घाटन भारत सरकार के वाणिज्य और उद्योग मंत्रालय के सचिव सुनील बार्थवाल द्वारा किया जाएगा। यह आयोजन शहरी परिवहन, निर्माण उपकरण और आधुनिक तकनीकों के विकास के लिए एक बड़ा मंच साबित होगा।