स्वामित्व योजना के तहत प्रॉपर्टी कार्ड वितरण, किसानों के चेहरों पर खुशी की लहर
गौतम बुद्ध नगर, 18 जनवरी 2025: भारत सरकार की स्वामित्व योजना के तहत प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा देशभर में तैयार किए गए प्रॉपर्टी कार्ड (घरौनियों) का वितरण वर्चुअल माध्यम से किया गया। इस कार्यक्रम में लाभार्थियों से संवाद किया गया और उत्तर प्रदेश के चयनित किसानों को भौतिक रूप से घरौनी कार्ड वितरित किए गए।
कलेक्ट्रेट सभागार में सांसद डॉ. महेश शर्मा की अध्यक्षता में लाभार्थियों को कार्ड सौंपे गए। इस दौरान सांसद ने स्वच्छता और जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने नशा मुक्ति की शपथ दिलाई।
स्वामित्व योजना के तहत गौतम बुद्ध नगर में कुल 20,344 घरौनियों का वितरण किया जा चुका है। सांसद डॉ. महेश शर्मा ने कहा कि इस योजना से भूमि विवादों का निस्तारण, बैंक से लोन प्राप्त करना और पंचायत विकास की योजनाओं में सुधार होगा।
कार्यक्रम में जिले के कई अधिकारियों और जनप्रतिनिधियों की भी उपस्थिति रही।