ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी में अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का शुभारंभ
ग्रेटर नोएडा, 18 जनवरी 2025: ग्लोबल इंस्टिट्यूट ऑफ़ इनफॉर्मेशन टेक्नोलॉजी, ग्रेटर नोएडा में आज दो दिवसीय अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन का उद्घाटन हुआ। इस सम्मेलन में भारत और मलेशिया स्थित लिंकोलिन विश्वविद्यालय कॉलेज से शिक्षाविद जुड़े रहे। उद्घाटन समारोह में दीप प्रज्ज्वलन के साथ कार्यक्रम की शुरुआत की गई।
सम्मेलन के पहले दिन मुख्य वक्ता के रूप में मलेशिया स्थित लिंकोलिन विश्वविद्यालय कॉलेज से डॉ. निधि अग्रवाल, प्रोफेसर डॉ. सी. पिलानी चामी, और डॉ. रितु शर्मा ने शोध और नवीनतम आविष्कारों के महत्व पर अपने विचार साझा किए। इन विशेषज्ञों ने बताया कि कैसे शिक्षा और शोध समाज की उन्नति में योगदान कर सकते हैं और किस प्रकार भविष्य में सूचना प्रौद्योगिकी और आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस से नए अविष्कार होंगे।
सम्मेलन में 100 से अधिक प्रतिभागियों ने हाइब्रिड मोड में भाग लिया, और 30 से अधिक शोध पत्रों का प्रस्तुतीकरण किया गया। शोधकर्ताओं ने संप्रेषण और विचार-विमर्श के माध्यम से एक बेहतर भविष्य बनाने की संभावनाओं पर चर्चा की।
सम्मेलन के अंत में, ग्लोबल इंस्टिट्यूट के सभी सदस्यों और सम्मेलन के प्रतिभागियों का आभार व्यक्त किया गया। कार्यक्रम को सफल बनाने में समृद्धि, ज्योतिस्ना और प्रो. दिव्या सिंह का महत्वपूर्ण योगदान रहा।