सूरजपुर पुलिस ने दो शातिर लुटेरों को गैंगस्टर एक्ट में किया निरुद्ध
ग्रेटर नोएडा। सूरजपुर थाना पुलिस ने क्षेत्र में लूटपाट की घटनाओं को अंजाम देने वाले दो शातिर लुटेरों को गैंगस्टर एक्ट के तहत निरुद्ध किया है। दोनों अपराधियों के खिलाफ पहले से ही लूट और अन्य आपराधिक मामलों में कई मुकदमे दर्ज हैं।
गैंग का सरगना है मयंक चौहान
सूरजपुर थाना प्रभारी निरीक्षक विनोद चाहर ने बताया कि गश्त के दौरान पुलिस को सूचना मिली थी कि मयंक चौहान (35), निवासी अर्चना एनक्लेव खोड़ा कॉलोनी, गाजियाबाद, और उसके गैंग का सदस्य गौतम चौहान (28), निवासी गुलिस्तानपुर, सूरजपुर, मिलकर एक संगठित गैंग चला रहे हैं। इस गैंग का नेतृत्व मयंक चौहान कर रहा था, जो क्षेत्र में लूटपाट की कई घटनाओं में संलिप्त रहा है।
पुलिस पर कर चुके हैं जानलेवा हमला
पुलिस ने बताया कि मयंक और गौतम न केवल लूटपाट की वारदातों में शामिल रहे हैं, बल्कि इन पर पुलिस पार्टी पर जानलेवा हमला करने का भी आरोप है। इन दोनों को पहले एक मुठभेड़ के दौरान गिरफ्तार किया गया था।
गैंगस्टर एक्ट में की गई कार्रवाई
सूरजपुर पुलिस ने दोनों आरोपियों के खिलाफ गैंगस्टर एक्ट के तहत सख्त कार्रवाई की है। पुलिस के अनुसार, इनकी गतिविधियों से इलाके में डर और असुरक्षा का माहौल बन रहा था। गैंगस्टर एक्ट के तहत इन पर शिकंजा कसकर क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने का प्रयास किया गया है।
आपराधिक रिकॉर्ड
मयंक और गौतम के खिलाफ लूट, जानलेवा हमला और अन्य अपराधों के कई मामले पहले से दर्ज हैं। पुलिस अब इनके गैंग के अन्य सदस्यों की तलाश में जुटी है। सूरजपुर पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में अपराधियों पर सख्त कार्रवाई जारी रहेगी।