टाटा मोटर्स ने “फ्यूचर ऑफ मोबिलिटी” को दिखाया, नई तकनीक और स्थिरता के साथ नए रास्ते खोले
नई दिल्ली, 17 जनवरी 2025: भारत की बड़ी ऑटो कंपनी, टाटा मोटर्स ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (ऑटो एक्सपो) 2025 के पहले दिन कई नए वाहनों और तकनीकों को पेश किया। इस बार टाटा मोटर्स ने 50 से ज्यादा नई कारों, ट्रकों और बसों को दिखाया, जिनमें भविष्य के लिए बनाई गई गाड़ियाँ और नई तरह की ग्रीन तकनीक शामिल थी। इन वाहनों में इलेक्ट्रिक, हाइड्रोजन और फ्लेक्स-फ्यूल जैसी स्वच्छ और पर्यावरण-friendly तकनीकों का इस्तेमाल किया गया है।
टाटा मोटर्स ने अपने नए संदेश ‘हमेशा बेहतर’ के साथ यह दिखाया है कि वे अपने वाहनों और सेवाओं में लगातार सुधार करने के लिए काम कर रहे हैं। साथ ही, कंपनी ने 20 नई स्मार्ट तकनीकों को भी दिखाया, जो गाड़ियों की सुरक्षा और लोगों के अनुभव को बेहतर बनाएंगी। इसके अलावा, एक्सपो में 18 ऐसे इंटरएक्टिव अनुभव और लाइव डिस्प्ले थे, जिनसे लोग भविष्य की गाड़ियों को और बेहतर तरीके से समझ सकते थे।
टाटा मोटर्स के कार्यकारी चेयरमैन, श्री एन चंद्रशेखरन ने कहा, “हमारे पास पिछले 80 सालों का अनुभव है और हम हमेशा अपने ग्राहकों के लिए सुरक्षित, आरामदायक और पर्यावरण-friendly गाड़ियाँ बनाने की कोशिश करते रहे हैं। अब हम और भी बेहतर गाड़ियों पर काम कर रहे हैं, जो ज्यादा सफाई और कम प्रदूषण करती हैं।”
यह प्रदर्शनी 22 जनवरी 2025 तक नई दिल्ली के भारत मंडपम (प्रगति मैदान) में हॉल नंबर 1 में देखने को मिलेगी, जहां लोग आने वाले समय की गाड़ियों और नई तकनीकों के बारे में और जान सकते हैं।
टाटा मोटर्स ने भारत मोबिलिटी ग्लोबल एक्सपो (ऑटो एक्सपो) 2025 के दौरान वाणिज्यिक वाहनों के लिए एक नया दिशा-निर्देश पेश किया। कंपनी के कार्यकारी निदेशक, श्री गिरिश वाघ ने बताया कि टाटा मोटर्स अब ‘बेटर ऑलवेज’ के मंत्र के साथ अपने वाणिज्यिक वाहनों के क्षेत्र में लगातार विकास और सफलता की ओर बढ़ रहा है।
इस एक्सपो में टाटा मोटर्स ने 14 स्मार्ट वाहनों का अनावरण किया, जिनमें एडवांस्ड ड्राइवर असिस्टेंस सिस्टम (ADAS) की तकनीक का उपयोग किया गया है। इसके साथ ही, 6 नए इंटेलिजेंट समाधान और 4 उन्नत एग्रीगेट्स भी प्रदर्शित किए गए, जो वाहनों की वास्तविक समय में प्रदर्शन जानकारी प्रदान करते हैं।
कंपनी ने अपने ग्रीन मोबिलिटी लक्ष्य को ध्यान में रखते हुए 6 शून्य-उत्सर्जन इलेक्ट्रिक वाहनों को पेश किया, जिसमें मिनी ट्रक, पिकअप, और हैवी ट्रक से लेकर लंबी दूरी की यात्रा के लिए डिज़ाइन की गई आरामदायक बसें शामिल हैं।
वहीं, कंपनी ने ‘लास्ट-माइल मोबिलिटी’ को बेहतर बनाने के लिए नई ‘टाटा ऐस प्रो’ और भारत के सबसे उन्नत इलेक्ट्रिक पिकअप ‘इंट्रा ईवी’ का भी अनावरण किया, जो प्रदर्शन और स्थिरता के नए मानक स्थापित कर रहे हैं। साथ ही, कंपनी का हाइड्रोजन-प्रेरित ‘प्रिमा ट्रक’ लंबी दूरी के ट्रकिंग को नया रूप देने के लिए तैयार है।
इन प्रदर्शनों के साथ, टाटा मोटर्स ने हाइड्रोजन, इलेक्ट्रिक, प्राकृतिक गैस और फ्लेक्स-फ्यूल जैसी विभिन्न तकनीकों का इस्तेमाल करते हुए हरित मोबिलिटी समाधानों का प्रदर्शन किया है।