ग्रेटर नोएडा की ऋचा दंडवते ने जीता प्रतिष्ठित वीर गाथा पुरस्कार, जिले का बढ़ाया गौरव
ग्रेटर नोएडा। ग्रैड्स इंटरनेशनल स्कूल की कक्षा 8 की छात्रा ऋचा दंडवते ने प्रतिष्ठित वीर गाथा पुरस्कार जीतकर पूरे ग्रेटर नोएडा का नाम रोशन किया है। यह सम्मान देशभर के 100 छात्रों और विदेशों में भारतीय स्कूलों के छात्रों के साथ कड़ी प्रतिस्पर्धा के बाद हासिल किया गया है।
ऋचा ने वीर गाथा 4.0 की श्रेणी 2 में यह पुरस्कार जीतकर गौतमबुद्ध नगर की एकमात्र विजेता बनने का गौरव प्राप्त किया है। उनकी यह उपलब्धि न केवल उनकी कड़ी मेहनत और लगन का प्रतीक है, बल्कि युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत भी है।
वीर गाथा पुरस्कार बहादुरी और बलिदान की कहानियों को साझा करने और युवा प्रतिभाओं को सम्मानित करने की पहल है। यह समारोह युवाओं में साहस और प्रेरणा का संचार करने के लिए आयोजित किया जाता है।
ऋचा की सफलता पर विद्यालय और स्थानीय समुदाय गर्व महसूस कर रहे हैं। यह उपलब्धि न केवल उनके परिवार के लिए बल्कि पूरे ग्रेटर नोएडा के लिए भी गौरव का क्षण है।