गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में IEEE सम्मेलन IC3ECSBHI-2025 के दूसरे दिन तकनीकी सत्रों का आयोजन
ग्रेटर नोएडा, 17 जनवरी 2025:
गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में 16 से 18 जनवरी तक आयोजित हो रहे तीन दिवसीय IEEE अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन “कॉग्निटिव कंप्यूटिंग इन इंजीनियरिंग, कम्युनिकेशंस, साइंसेस एंड बायोमेडिकल हेल्थ इन्फॉर्मेटिक्स (IC3ECSBHI-2025)” के दूसरे दिन तकनीकी सत्रों का आयोजन हुआ। इस सम्मेलन में देश-विदेश के शोधार्थियों, प्राध्यापकों, विशेषज्ञों और विद्वानों ने आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, मोबाईल रोबोटिक्स, ब्रेन कंप्युटर इंटरफेसेस, इंडिया-मलेशिया रिलेशन, इंडस्ट्री 4.0, मॉडर्न गेम डेवलपमेंट, वायरलेस कम्युनिकेशन और कई अन्य विषयों पर अपने शोध पत्र प्रस्तुत किए।
इस सम्मेलन में लगभग दो सौ उत्कृष्ट शोध-पत्र पढ़े गए। कुलपति प्रो. रवीन्द्र कुमार सिन्हा, कुलसचिव डॉ. विश्वास त्रिपाठी और जनरल चेयर IEEE डॉ. एम. ए. अंसारी के नेतृत्व में आयोजित इस सम्मेलन का उद्देश्य कॉग्निटिव कंप्यूटिंग के माध्यम से इंजीनियरिंग, कम्युनिकेशंस, विज्ञान और स्वास्थ्य देखभाल के जटिल मुद्दों का समाधान प्रदान करना है।
सम्मेलन के दूसरे दिन, गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय के सांस्कृतिक परिषद के छात्रों ने नृत्य और संगीत के कार्यक्रम के साथ शाम को मनमोहक बना दिया।