किसान परिषद के कार्यकर्ताओं ने जेल गए साथियों का स्वागत, 10% मुद्दे पर आंदोलन जारी रखने की घोषणा
गौतम बुद्ध नगर, 17 जनवरी 2025:
आज परथला गांव में भारतीय किसान परिषद के कार्यकर्ताओं ने किसान सभा, किसान एकता संघ और किसान परिषद के जेल गए साथियों का स्वागत किया। इस मौके पर किसान परिषद के राष्ट्रीय अध्यक्ष सुखबीर खलीफा ने संबोधित करते हुए कहा कि यह लड़ाई अब आर-पार की हो गई है। उन्होंने बताया कि माननीय मुख्यमंत्री जी के साथ ज्यादातर मुद्दों पर सहमति बन गई है, लेकिन 10% के मुद्दे को लेकर लड़ाई जारी रहेगी।
किसान सभा के जिला अध्यक्ष डॉ. रुपेश वर्मा ने कहा कि किसान यूनियन टिकैत के लोग 4 दिसंबर को गद्दारी करते हुए आंदोलन छोड़ गए थे, जबकि किसान सभा, किसान परिषद और किसान एकता संघ के कार्यकर्ता आंदोलन में डटे रहे और जेल गए। वह आगे कहा कि इस आंदोलन के मुद्दों को आगे बढ़ाने के लिए उनका संघर्ष जारी रहेगा।
सोरन प्रधान ने कहा कि जयंत चौधरी जी ने किसानों के पक्ष में पहल करते हुए माननीय मुख्यमंत्री जी से उक्त तीनों संगठनों की वार्ता कराई, और मुख्यमंत्री जी ने किसानों के सभी मुद्दों को सकारात्मक रूप से हल करने का आश्वासन दिया है। हालांकि, 10% के मुद्दे पर मुख्यमंत्री जी ने कोई ठोस आश्वासन नहीं दिया, इसलिए यह मुद्दा अब भी जारी रहेगा, और नए कानूनों पर बातचीत भी जारी रहेगी।