ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को कर्ज मुक्त बनाने के प्रयासों की सराहना, प्रमुख सचिव ने की समीक्षा बैठक
ग्रेटर नोएडा, 17 जनवरी 2025:
उत्तर प्रदेश के औद्योगिक विकास विभाग के प्रमुख सचिव आलोक कुमार ने शुक्रवार को ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सभागार में नोएडा, ग्रेटर नोएडा और यमुना विकास प्राधिकरण की समीक्षा बैठक की। इस बैठक में ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण के सीईओ एनजी रवि कुमार और अन्य अधिकारियों की मौजूदगी में प्रमुख सचिव ने प्राधिकरण के प्रयासों की सराहना की।
आलोक कुमार ने कहा कि ग्रेटर नोएडा का इंफ्रास्ट्रक्चर और बसावट पूरे उत्तर भारत में अद्वितीय है और यहां निवेश की असीम संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि बड़े निवेशकों को आकर्षित करने से न सिर्फ रोजगार के अवसर बढ़ेंगे, बल्कि युवाओं को उच्च वेतन वाली नौकरियां भी मिलेंगी।
मुख्य रूप से, प्रमुख सचिव ने ग्रेटर नोएडा के विस्तार के लिए किसानों से भूमि अधिग्रहण और लीजबैक मुद्दों को प्राथमिकता देने की बात की। उन्होंने कहा कि बड़े निवेशकों को आकर्षित करने के लिए ग्रेटर नोएडा को आईटी और इलेक्ट्रॉनिक्स क्षेत्र में निवेश का प्रमुख केंद्र बनाने की दिशा में काम किया जाए।
प्रमुख सचिव ने ग्रेटर नोएडा प्राधिकरण को कर्ज मुक्त बनाने के प्रयासों को भी सराहा और कहा कि यह सही समय है जब ग्रेटर नोएडा को और अधिक निवेश आकर्षित करने की दिशा में कदम उठाए जाएं। उन्होंने फ्लैट खरीदारों को उनका आशियाना दिलाने के प्रयासों की भी सराहना की।
बैठक के दौरान, प्रमुख सचिव ने परी चौक समेत प्रमुख चौराहों पर ट्रैफिक समस्या हल करने के लिए ठोस योजना बनाने के निर्देश दिए। बैठक में सभी विभागों के कार्यों पर संतोष जाहिर करते हुए उन्होंने प्राधिकरण के समग्र विकास के लिए अधिकारियों को प्रेरित किया।
इस बैठक में एसीईओ सौम्य श्रीवास्तव, एसीईओ आशुतोष कुमार द्विवेदी, एसीईओ सुनील कुमार सिंह, एसीईओ श्रीलक्ष्मी वीएस, एसीईओ प्रेरणा सिंह और अन्य वरिष्ठ अधिकारी मौजूद थे।