एक्टिव सिटिज़न टीम की मुहीम , कोड की मदद से युवक को मिला ऑटो में छूटा सामान
ग्रेटर नोएडा: कासना कोतवाली क्षेत्र के परीचैक से आॅटों में बैठे युवक का बैंग व मोबाइल छूट गया था आॅटो पर लिखे नंबर से आॅटो मालिक की जानकारी निकलने पर युवक को उसका मोबाइल व बैंग सौंप दिया।
सूरजपुर कोतवाली क्षेत्र के डेल्टा एक में रहने वाले नितिन शर्मा ने बताया कि उनको किसी काम से नोएडा जाना था जिस के लिए अपने सेक्टर डेल्टा एक से आॅटो से परीचैक गया था। नितिन शर्मा ने बताया कि जल्दी के चलते आॅटो में उसका बैंग रह गया जिसके अंदर एक मोबाइल व चार हजार रूपए रखे थे।
एक्टिव सिटीजन की सदस्य सरदार मंजीत सिंह ने बताया कि नितिन शर्मा ने आॅटो का नंबर नोट कर लिया था जिसकी सहायता से आॅटो मालिक की जानकारी मिल सकी व उसने ही अपने आॅटो चालक को बुलवाकर उनका सारा सामान वापस दिलवाया। आटो कोड की वजह से आज डेल्टा 1 सेक्टर मे रहने वाले नितिन शर्मा का मोबाइल एवं चार हज़ार रुपए नगद वापस मिल गए । डेल्टा 1 से परीचौक जाने के लिए उन्होंने औटो मे बैठे और परीचौक पर उतरते समय अपना मोबाइल और पर्स व बैग औटो मे रह गया । औटो का कोड नम्बर 3349 उनको याद हो गया था जिसके बाद उन्होंने एक्टिव सिटिज़न टीम के सदस्य हरेंद्र भाटी से सम्पर्क किया । उन्होंने 3349 का डिटेल निकालकर औटो मालिक से सम्पर्क साधा । औटो मालिक संतोष ने ख़ुद सहयोग करते हुए औटो चालक को बुलवाकर सामान के बारे मे पूँछा ।चालक ने हामी भरते हुए बताया की मोबाइल एवं रुपये सामान उसके पास ही रखा हुआ है और सारा सामान जगत फ़ार्म आकर वापस कर दिया। नितिन शर्मा के ख़ुशी का ठिकाना नहीं रहा और इस कार्य के लिए हरेंद्र भाटी एवं एक्टिव सिटिज़न टीम का हार्दिक शुक्रिया अदा किया।
इस मौक़े पर सरदार मनजीत सिह, हरेन्द्र भाटी, मनोज गर्ग, सुनील प्रधान, प्रदीप मुखिया, अनिल कसाना, सतीश गोयलए आदि लोग मौजूद रहे।