गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में IEEE सम्मेलन IC3ECSBHI-2025 का उद्घाटन, तकनीकी प्रगति पर चर्चा
कॉग्निटिव कंप्यूटिंग, AI, और स्वास्थ्य देखभाल पर विशेष ध्यान
16 जनवरी 2025: गौतम बुद्ध विश्वविद्यालय में आज तीन दिवसीय IEEE अंतर्राष्ट्रीय सम्मेलन “कॉग्निटिव कंप्यूटिंग इन इंजीनियरिंग, कम्युनिकेशंस, साइंसेज एंड बायोमेडिकल हेल्थ इन्फॉर्मेटिक्स (IC3ECSBHI-2025)” का भव्य उद्घाटन किया गया। यह सम्मेलन विश्वविद्यालय के कुलपति प्रो. रवीन्द्र कुमार सिन्हा और कुलसचिव डॉ. विश्वास त्रिपाठी के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है।
सम्मेलन में प्रमुख अतिथि के रूप में प्रो. एस.एन. सिंह (डायरेक्टर, आईआईआईटीएम, ग्वालियर), प्रो. आई.आर. डॉ. वाई ई लिऑनग (उप-कुलपति, आई एनटी आई इंटरनेशनल यूनिवर्सिटी, मलेशिया) और प्रो. किशोर एस. त्रिवेदी (प्रोफेसर, ड्यूक कन्सटन यूनिवर्सिटी, यूएसए) ने शिरकत की।
इस अवसर पर कुलपति प्रो. रवीन्द्र कुमार सिन्हा ने कहा, “यह सम्मेलन ऐतिहासिक महत्व रखता है और उत्तर प्रदेश में IEEE के प्रति जागरूकता और नेटवर्किंग को बढ़ावा देगा।” सम्मेलन में समकालीन विज्ञान और प्रौद्योगिकी की प्रगति पर चर्चा की जा रही है, विशेष रूप से कॉग्निटिव कंप्यूटिंग, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), मशीन लर्निंग (ML), और स्वास्थ्य देखभाल में नवाचार पर।
सम्मेलन में अमेरिका, वियतनाम और अन्य देशों के 300 से अधिक लेखक, प्रतिनिधि और विशेषज्ञ भाग ले रहे हैं। इसमें 12 कॉन्फ्रेंस ट्रैक और 34 विशेष सत्र ट्रैक के माध्यम से महत्वपूर्ण शोध पत्र प्रस्तुत किए जाएंगे।
कार्यक्रम की शुरुआत भगवान बुद्ध और सरस्वती माँ के पुष्प-अर्पण से हुई, और कार्यक्रम में उपस्थित अतिथियों को स्मृति चिन्ह एवं शॉल प्रदान कर सम्मानित किया गया। सम्मेलन के जनरल चेयर डॉ. एम.ए. अंसारी और विश्वविद्यालय के समस्त संकाय सदस्य एवं छात्र-छात्राएं कार्यक्रम की सफलता के लिए योगदान दे रहे हैं।