मंडलायुक्त सेल्वा कुमारी ने कलेक्ट्रेट परिसर का किया निरीक्षण, दिए महत्वपूर्ण निर्देश
कर्मचारी सुविधाओं और रिकॉर्ड रखरखाव में सुधार की आवश्यकता
गौतम बुद्ध नगर, 16 जनवरी 2025: मंडलायुक्त मेरठ मंडल, सेल्वा कुमारी जे0 ने आज सूरजपुर, ग्रेटर नोएडा स्थित कलेक्ट्रेट परिसर का गहन निरीक्षण किया। इस दौरान उन्होंने ईआरके, संयुक्त कार्यालय, शस्त्र अनुभाग, भूलेख अनुभाग, नजारत अनुभाग, सीआरए अनुभाग आदि पटलों का निरीक्षण करते हुए कई सुधारात्मक दिशा-निर्देश दिए।
मंडलायुक्त ने कहा कि सभी कार्यालयों में गार्ड फाइल, डाक डिस्पैच रजिस्टर, निरीक्षण रजिस्टर और पत्रावलियों का रखरखाव मानकों के अनुसार होना चाहिए। साथ ही, उन्होंने नेम प्लेट और जॉब चार्ट लगाने को अनिवार्य किया। निरीक्षण के दौरान कलेक्ट्रेट परिसर में मूलभूत सुविधाओं और सफाई पर भी जोर दिया गया। साथ ही फायर सुरक्षा संयंत्र की नियमित जांच और कर्मचारियों को इस संबंध में प्रशिक्षण देने की आवश्यकता जताई।
मंडलायुक्त ने अधिकारियों से समय पर कार्यालयों में उपस्थिति और फरियादियों के मामलों को तत्परता से सुलझाने का निर्देश भी दिया। उन्होंने सरकार द्वारा चलाए जा रहे जनकल्याणकारी योजनाओं का लाभ पात्र व्यक्तियों तक पहुंचाने की बात की।
डीएम मनीष कुमार वर्मा ने मंडलायुक्त को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा दिए गए निर्देशों का पालन सुनिश्चित किया जाएगा।
इस निरीक्षण में मंडलायुक्त के साथ अपर आयुक्त मेरठ मंडल अमित कुमार, अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार, अपर जिलाधिकारी प्रशासन मंगलेश दुबे, नगर मजिस्ट्रेट विवेकानंद मिश्र, उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव, उप जिलाधिकारी जेवर अभय सिंह, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा और डिप्टी कलेक्टर वेद प्रकाश पांडे सहित अन्य अधिकारी मौजूद थे।