गलगोटिया विश्वविद्यालय और कोडइवो प्रा. लि. के बीच समझौता ज्ञापन पर हस्ताक्षर
नई करियर संभावनाओं के लिए छात्रों को मिलेगी नई दिशा
गलगोटिया विश्वविद्यालय, 16 जनवरी 2025: गलगोटिया विश्वविद्यालय और कोडइवो प्रा. लि. कम्पनी के बीच एक महत्वपूर्ण समझौता ज्ञापन (MoU) पर हस्ताक्षर किए गए हैं। इस समझौते का उद्देश्य छात्रों को मेडिकल कोडिंग के क्षेत्र में करियर बनाने के लिए बेहतर मार्गदर्शन और अवसर प्रदान करना है।
मेडिकल कोडिंग पर करियर काउंसलिंग सत्र आयोजित
गलगोटिया विश्वविद्यालय के स्कूल ऑफ मेडिकल एंड एलाइड साइंसेज, फार्मेसी विभाग, और स्कूल ऑफ मेडिकल एंड एलाइड हेल्थ साइंसेज ने मिलकर कोडइवो प्रा. लि. हैदराबाद के सहयोग से एक विशेष करियर काउंसलिंग सत्र का आयोजन किया। इस सत्र में कोडइवो की सीईओ डॉ. मनीषा राव ने छात्रों को मेडिकल कोडिंग के विभिन्न पहलुओं पर विस्तृत जानकारी दी, जिसमें इस क्षेत्र के नौकरी के अवसर, बहुराष्ट्रीय कंपनियों की भागीदारी, और उभरते करियर विकल्पों पर चर्चा की गई।
समारोह के दौरान, गलगोटिया विश्वविद्यालय के सीईओ डॉ. ध्रुव गलगोटिया ने कहा कि यह कार्यक्रम छात्रों को मेडिकल कोडिंग क्षेत्र में नई ऊंचाइयों तक पहुंचने के लिए जरूरी मार्गदर्शन और प्रशिक्षण प्रदान करेगा। इस पहल के तहत छात्रों को इंटर्नशिप, प्रशिक्षण कार्यक्रम, सीपीसी प्रमाणन और प्लेसमेंट के अवसर मिलेंगे।
मुख्य अतिथि और प्रमुख अधिकारी रहे उपस्थित
कार्यक्रम में गलगोटिया विश्वविद्यालय के डीन डॉ. एस.के. अब्दुल रहमान और डॉ. शगुन अग्रवाल भी उपस्थित थे।