घर का ताला तोड़कर समान चोरी
ग्रेटर नोएडा । रबूपुरा में बीती रात कस्बे स्थित एक मकान में चोरों ने सेंध लगाते हुए ताला तोड़कर हजारों रूपये का कीमती समान चोरी कर लिया। लेकिन जब तक चोर अधिक नुकसान कर पाते तब तक लोगों में जाग पड़ गई और उन्होंने शोर मचा दिया। शोर-ाराबा सुन चोर मौके पर लोहे की राॅड़ व ताला तोड़ने का अन्य समान छोड़कर भाग निकले। सूचना पर पहुंची पुलिस ने चोरों को तलाा किया लेकिन उनका कोई सुराग नहीं लगा। हालांकि पुलिस घटना की जानकारी से इंकार रही है। कस्बा निवासी हार्डवेंयर व्यापारी राधेलाल सिंघल मंगलवार को परिजनों के साथ अपने पुत्र से मिलने दिल्ली गये हुए थे तथा मकान का ताला लगा हुआ था। इसी बीच देर रात छत के रास्ते चोर मकान में घुस गये और ताला तोड़कर चोरी करने लगे। आहट सुन पडोसियों की नींद टूट गई और उन्होंने शोर मचा दिया। जिससे चोर कुछ समान लेकर फरार हो गयें। उधर लोगों ने बताया कि मंगलवार की देर रात मौहल्ला कस्साबान स्थित पानी टंकी परिसर में चार अज्ञात लोग दिखाई पड़े थे। जिसकी जानकारी ग्रामीणों ने पुलिस को दी थी। मौके पर पहुंची पुलिस को देखकर चोर दीवार फांदकर भाग गये। सूत्रों की माने तो पुलिस ने वहां से एक तमंचा, लोहे की राॅड और कुछ अन्य उपकरण भी बरामद किये।