सादुल्लापुर फायरिंग केस: इकोटेक-3 पुलिस ने 2 बदमाशों को दबोचा, पिस्टल और बलेनो कार बरामद

ग्रेटर नोएडा। थाना इकोटेक-3 पुलिस ने ग्राम सादुल्लापुर में हुई फायरिंग की घटना में शामिल दो वांछित अपराधियों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने उनके कब्जे से एक पिस्टल, एक पोनिया, तीन जिंदा कारतूस और घटना में इस्तेमाल की गई बिना नंबर प्लेट की बलेनो कार बरामद की है।

क्या है मामला?

13 जनवरी 2025 की रात ग्राम सादुल्लापुर में यश नागर ने अपने साथियों के साथ वादी के घर के बाहर फायरिंग की थी। यह घटना पुराने विवाद के चलते हुई थी। पीड़ित की तहरीर पर थाना इकोटेक-3 में केस संख्या 019/2025 धारा 109 बीएनएस दर्ज किया गया था।

गिरफ्तारी का विवरण

थाना इकोटेक-3 पुलिस ने 15 जनवरी 2025 को लोकल इंटेलिजेंस और इलेक्ट्रॉनिक सर्विलांस की मदद से दो वांछित अभियुक्तों को सैनी गोल चक्कर के पास से गिरफ्तार किया। पकड़े गए अभियुक्त हैं:

1. यश नागर (24), निवासी सादुल्लापुर।

2. प्रिन्स बैंसला (25), निवासी छोटी मिलक, थाना बिसरख।

इनका एक अन्य साथी संजू नागर को पहले ही गिरफ्तार किया जा चुका है।

पुलिस को मिली कामयाबी

गिरफ्तारी के दौरान बरामद सामान:

एक पिस्टल और दो जिंदा कारतूस।

एक पोनिया और एक जिंदा कारतूस।

घटना में प्रयुक्त बलेनो कार (बिना नंबर प्लेट)।

अभियुक्तों का आपराधिक इतिहास

मुख्य आरोपी यश नागर पर पहले से कई मुकदमे दर्ज हैं:

1. केस संख्या 06/2024, धारा 120बी/307/336, थाना इकोटेक-1।

2. केस संख्या 08/2024, धारा 3/25 आर्म्स एक्ट, थाना इकोटेक-1।

3. केस संख्या 507/2024, धारा 323/506, थाना बिसरख।

अपराध पर पुलिस का शिकंजा

पुलिस की इस कार्रवाई ने क्षेत्र में अपराधियों के हौसले पस्त कर दिए हैं। थाना इकोटेक-3 पुलिस ने कहा कि क्षेत्र में कानून-व्यवस्था बनाए रखने के लिए सख्त कदम उठाए जा रहे हैं।

यह भी देखे:-

हम लॉकडाउन के दूसरे चरण को लेने के लिए शायद तैयार नहीं होंगे... COVID-19 महत्वपूर्ण सूचना
राज्य जीएसटी विभाग ने लगाया व्यापारी जागरूकता कैंप
मीडिया मनी लॉन्ड्रिंग मामला : चिदंबरम पिता-पुत्र को राहत, व्यक्तिगत पेशी से मिली छूट
पुलिस ने 8 माह के बच्चे को तलाशा, फरीदाबाद के निजी अस्पताल में चल रहा था उपचार
71 सालों में एबीवीपी कैसे बना दुनिया का सबसे बड़ा छात्र संगठन?
5 अगस्त को भाजपा बिसरख मंडल के सौजन्य से दीप से जगमगाएंगी सोसाइटियां
4 और गुंडों पर लगाया गया गैंगस्टर
"जनता के लिए ज्यादा से ज्यादा विकास करना हमारा लक्ष्य ": धीरेन्द्र सिंह
सनराइज माडर्न पब्लिक स्कूल में कराटे चैंपियनशिप का आयोजन
एसटीएफ के हत्थे चढ़े एमबीसीएस में प्रवेश दिलाने वाले ठग
भारतीय रेलवे ने बताया- कितनी ट्रेनें प्रभावित और कितनी हुई रद, जानें
दादरी विधायक तेजपाल नागर ने ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेसवे हादसे में मृतकों के परिजनों से की मुलाकात, दी स...
ग्रेटर नोएडा : G20 के लिए राष्ट्रपति भवन पहुंचा विद्यार्थियों का दल
वाराणसी:  रविदास जयंती ,सियासी हस्तियों का जमावड़ा, धर्मेन्‍द्र प्रधान ने टेका मत्‍था, एक ही समय पर ...
एनटीपीसी दादरी को सेफ्टी इन्नोवेशन पुरस्कार-2020 मिला
लीगल एड सोसायटी, शारदा विश्विद्यालय ने वृद्धाश्रम मे कानूनी जानकारी व दन्त चिकित्सीय कैम्प का किया आ...