15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस की तैयारियों को लेकर बैठक आयोजित
छात्र-छात्राओं के लिए विविध गतिविधियाँ और जागरूकता अभियान की योजना
गौतम बुद्ध नगर, 15 जनवरी 2025: भारत निर्वाचन आयोग की मंशा के अनुरूप, इस वर्ष भी 15वें राष्ट्रीय मतदाता दिवस को भव्यता से मनाने की तैयारियां जोरों पर हैं। जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा के निर्देश पर, आज अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व अतुल कुमार की अध्यक्षता में संबंधित अधिकारियों और स्कूल/कॉलेजों के पदाधिकारियों के साथ एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई।
बैठक में अपर जिलाधिकारी ने सभी से अपील की कि वे राष्ट्रीय मतदाता दिवस के अवसर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन करें, जिनमें विशेष रूप से वरिष्ठ नागरिकों, दिव्यांगजन, ट्रांसजेंडर और अन्य वर्गों के मतदाताओं को सम्मानित किया जाएगा। इसके साथ ही, कॉलेजों और महाविद्यालयों में मतदाता शपथ ग्रहण, प्रभातफेरी, स्लोगन राइटिंग, निबंध लेखन प्रतियोगिता, गीत प्रतियोगिता, स्किट्स प्रतियोगिता और ऑनलाइन प्रतियोगिताओं का आयोजन किया जाएगा।
इस मौके पर नई मतदाताओं को फोटो पहचान पत्र देकर सम्मानित करने की योजना भी बनाई गई है। इसके अलावा, निर्वाचन आयोग द्वारा तैयार की गई ईवीएम/वीवीपैट संबंधित फिल्म भी प्रदर्शित की जाएगी।
अपर जिलाधिकारी ने बताया कि राष्ट्रीय मतदाता दिवस के कार्यक्रमों का प्रचार-प्रसार व्यापक रूप से किया जाएगा ताकि अधिक से अधिक लोग मतदान के महत्व के प्रति जागरूक हो सकें।
बैठक में उप जिलाधिकारी सदर चारुल यादव, उप जिलाधिकारी दादरी अनुज नेहरा, संबंधित अधिकारीगण और शिक्षण संस्थाओं के प्रधानाचार्य/डायरेक्टर भी उपस्थित थे।