शेयर मार्केट में मुनाफे का झांसा देकर 26 लाख की ठगी
नोएडा। साइबर अपराधियों ने शेयर मार्केट में निवेश कर मोटा मुनाफा कमाने का लालच देकर सेक्टर 45 निवासी अनामी पांडे से 26 लाख रुपए ठग लिए। पीड़ित की शिकायत पर थाना साइबर क्राइम पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
पुलिस के मीडिया प्रभारी ने बताया कि अनामी पांडे को कुछ लोगों ने संपर्क कर शेयर मार्केट में निवेश के नाम पर ज्यादा मुनाफा कमाने का झांसा दिया। आरोपियों ने पीड़ित को एक ऐप के जरिए निवेश करवाया, जहां रकम बढ़ी हुई दिख रही थी। उनकी बातों में आकर अनामी पांडे ने धीरे-धीरे 26 लाख रुपए उनके बताए गए खाते में ट्रांसफर कर दिए।
पीड़ित को जब ठगी का एहसास हुआ, तो उन्होंने तुरंत साइबर क्राइम थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है और साइबर ठगों को पकड़ने के प्रयास किए जा रहे हैं।