शारदा विश्वविद्यालय में एड्स जागरुकता रैली, संक्रमण से बचाव पर जोर
ग्रेटर नोएडा के नॉलेज पार्क स्थित शारदा विश्वविद्यालय में एनएसएस सेल, छात्र कल्याण विभाग और रेड रिबन के सहयोग से एड्स जागरुकता रैली का आयोजन किया गया। रैली के दौरान लोगों को एड्स और एचआईवी संक्रमण से बचाव के बारे में जानकारी दी गई।
एनएसएस सेल के कॉर्डिनेटर डॉ. कृष्ण कुमार पांडेय ने बताया कि थोड़ी सी सावधानी से हम इस संक्रमण से बच सकते हैं। उन्होंने कहा कि एचआईवी संक्रमण शरीर की प्रतिरोधक क्षमता को कमजोर करता है, जिससे अन्य बीमारियों का खतरा बढ़ जाता है। यह संक्रमण असुरक्षित यौन संबंध, संक्रमित सूई या रक्त के संपर्क से फैल सकता है। इसलिए हमें अपनी सेहत पर ध्यान देना चाहिए और सुरक्षित उपायों को अपनाना चाहिए।
छात्र कल्याण विभाग के डीन डॉ. प्रमोद कुमार ने कहा कि एचआईवी संक्रमण के आठ साल बाद एड्स के लक्षण दिखाई देते हैं और कभी-कभी तो 10 साल तक भी लक्षण नहीं दिखते। एक बार संक्रमित होने के बाद इसका इलाज नहीं हो सकता, इसलिए बचाव ही सबसे प्रभावी उपाय है। उन्होंने कहा कि समाज में जागरूकता फैलाना जरूरी है, ताकि लोग इस बीमारी से बच सकें।