जीएल बजाज को “ग्रोथ ऑफ रिटेंशन अवार्ड” 2025 में पहला स्थान, संस्थान की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा का सम्मान
ग्रेटर नोएडा। जीएल बजाज इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी एंड मैनेजमेंट ने एक बार फिर अपनी उत्कृष्टता साबित करते हुए आईईईई उत्तर प्रदेश सेक्शन इंडिया द्वारा “ग्रोथ ऑफ रिटेंशन अवार्ड” 2025 में पहला स्थान हासिल किया। यह प्रतिष्ठित सम्मान आगरा के होटल कोर्टयार्ड बाय मैरियट में आयोजित वार्षिक आम बैठक के दौरान प्रदान किया गया।
संस्थान की ओर से यह पुरस्कार डीएसडब्ल्यू डॉ. महावीर सिंह नरुका, डॉ. दिनेश सिंह और डॉ. जय सिंह ने ग्रहण किया। इस अवसर पर संस्थान के वाइस चेयरमैन पंकज अग्रवाल ने खुशी जाहिर करते हुए कहा, “यह पुरस्कार जीएल बजाज की गुणवत्तापूर्ण शिक्षा और उत्कृष्ट योगदान का प्रमाण है। यह हमारे संस्थान के लिए गर्व और प्रेरणा का क्षण है।”
यह सम्मान न केवल जीएल बजाज के बढ़ते शैक्षणिक स्तर को दर्शाता है, बल्कि छात्रों की उपलब्धियों और संस्थान के प्रति उनके विश्वास का प्रमाण भी है। संस्थान ने शिक्षा के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान बनाई है, और यह पुरस्कार उसी का प्रतीक है।