जिला गौतम बुद्ध नगर की ताइक्वांडो टीम लखनऊ राष्ट्रीय प्रतियोगिता के लिए रवाना
गौतम बुद्ध नगर, 14 जनवरी 2025: जिला गौतम बुद्ध नगर की ताइक्वांडो टीम 16 से 20 जनवरी तक लखनऊ में होने वाली राष्ट्रीय ताइक्वांडो प्रतियोगिता में भाग लेने के लिए पूरी तैयारी के साथ रवाना हो गई है। इस प्रतियोगिता में देशभर से लगभग 4000 प्रतिभागी अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे।
जिला ताइक्वांडो संघ के सचिव समरेंद्र ठाकुर ने बताया कि जिले के खिलाड़ियों ने कई महीनों की मेहनत के बाद अपनी तैयारी को बेहतर बनाया है। कोच मिलन ठाकुर और अन्य प्रशिक्षकों ने खिलाड़ियों को शारीरिक, मानसिक और तकनीकी दृष्टिकोण से तैयार किया है।
प्रतियोगिता में कई होनहार खिलाड़ी भाग ले रहे हैं जिन्होंने पहले भी राज्य और राष्ट्रीय स्तर पर अपने खेल का लोहा मनवाया है। कोच ने विश्वास जताया कि इस बार टीम उत्कृष्ट प्रदर्शन करेगी और कई पदक जीतकर जिले का नाम रोशन करेगी।
दुर्भाग्यपूर्ण परिस्तिथियों के बावजूद यह आयोजन खिलाड़ियों को आत्मविश्वास बढ़ाने और अंतरराष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाने का अवसर प्रदान करेगा।
#Taekwondo #NationalCompetition #GreaterNoida #Lucknow #DistrictTeam #Sports #YouthTalent #TaekwondoChampionship