उत्तराखंड परिवार ग्रेटर नोएडा ने आयोजित किया तृतीय वार्षिक उत्तरायणी मकर संक्रांति महापूजन समारोह
ग्रेटर नोएडा, 14 जनवरी 2025: उत्तराखंड परिवार ओमीक्रोन -3, ग्रेटर नोएडा ने 14 जनवरी 2025 को तृतीय वार्षिक उत्तरायणी मकर संक्रांति के पावन अवसर पर पंच कुंडी महायज्ञ का भव्य आयोजन किया। इस विशेष पूजा समारोह में पांच कुंडों में विभिन्न देवताओं का पूजन किया गया – मां गौ माता, मां गंगा, मां यमुना, मां सरस्वती और मातृभूमि के लिए पूजा की गई।
समारोह का आयोजन नन्देश्वर महादेव जी मंदिर, डी-ब्लॉक, ग्रेटर नोएडा में हुआ। इस अवसर पर पूजन, हवन, आरती, संकीर्तन और प्रसाद वितरण का कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम की शुरुआत प्रातः 8:30 बजे हुई, और प्रसाद वितरण दोपहर 12:30 बजे संपन्न हुआ। सभी परिवारों से विशेष आग्रह किया गया कि वे अपनी पारंपरिक वेशभूषा में इस आयोजन में शामिल हों।
उत्तराखंड परिवार ग्रेटर नोएडा के अध्यक्ष मनोज असवाल जी ने इस आयोजन में सभी परिवारों की सहभागिता और सहयोग के लिए आभार व्यक्त किया। इस आयोजन में पूरी टीम ने सामूहिक प्रयासों से आयोजन को सफल बनाया।
#UttarakhandFamily #MakarSankranti #Mahayajna #CulturalCelebration #GreaterNoida #Omicron3 #PanchKundiYajna #Festivals #HinduTraditions