भारतीय फ्रेंड्स क्लब द्वारा लोहरी-संक्रांति का त्योहार – “एक शाम मस्तानी”
भारतीय फ्रेंड्स क्लब ने धूमधाम से लोहरी और संक्रांति का त्योहार मनाते हुए एक भव्य कार्यक्रम “एक शाम मस्तानी” का आयोजन किया। इस विशेष अवसर पर उभरते गायक श्री श्याम जी ने अपनी मधुर संगीत प्रस्तुति से समां बांधा।
कार्यक्रम में क्लब के अध्यक्ष श्री ओमप्रकाश गुप्ता, गिरीश गुप्ता, गौरव बंसल, राजेश माथुर, मुकेश गोयल, अशोक अग्रवाल, अनुज सिंघल और क्लब के सभी सदस्य परिवार सहित उपस्थित रहे।
इस आयोजन के मुख्य अतिथि श्री दिनेश शर्मा जी एवं जिम्स डायरेक्टर ब्रिगेडियर राकेश गुप्ता को स्मृति चिन्ह भेंट कर सम्मानित किया गया।
सांस्कृतिक प्रस्तुतियों और परंपरागत उत्सवों के संगम ने इस शाम को यादगार बना दिया। सदस्यों और उनके परिवारों ने मिलकर इस आनंदमयी आयोजन का भरपूर आनंद उठाया।
इस अवसर पर क्लब के संस्थापक सदस्यों ने भविष्य के आयोजनों के लिए योजना बनाई और सभी को उत्सवों को मिल-जुलकर मनाने का संदेश दिया।