यथार्थ ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स ने ज़िला कारागार गौतम बुद्ध नगर को भेंट की एम्बुलेन्स, समाज सेवा में एक और कदम!
नोएडा, 11 जनवरी, 2025: उत्तर भारत में स्वास्थ्य सेवाओं में अग्रणी यथार्थ सुपर स्पेशियलिटी हॉस्पिटल्स ने समाज कल्याण की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बढ़ाते हुए ज़िला कारागार गौतम बुद्ध नगर को एक एम्बुलेन्स भेंट की है। यह पहल अस्पताल की उस प्रतिबद्धता को दर्शाती है, जिसके तहत वह समाज के वंचित वर्गों सहित सभी लोगों के लिए चिकित्सा सेवाओं को सुलभ बनाना चाहता है।
भेंट की गई एम्बुलेन्स से जेल परिसर में किसी भी आपातकालीन स्थिति में मरीजों के लिए त्वरित ट्रांसपोर्ट की व्यवस्था सुनिश्चित की जा सकेगी। इस पर बात करते हुए यथार्थ ग्रुप ऑफ हॉस्पिटल्स के ग्रुप सीईओ श्री अमित सिंह ने कहा, “यथार्थ हॉस्पिटल्स का उद्देश्य समाज के हर वर्ग तक गुणवत्तापूर्ण चिकित्सा सेवाएं पहुंचाना है। ज़िला कारागार को एम्बुलेन्स भेंट देकर हम मानवतावादी कार्यों का समर्थन करना चाहते हैं, ताकि कैदियों को समय पर इलाज मिल सके। यह स्वास्थ्यसेवाओं को समावेशी और सुलभ बनाने के हमारे दृष्टिकोण का एक महत्वपूर्ण कदम है।”
इस पहल के बारे में ज़िला जेल गौतम बुद्ध नगर के पुलिस अधिकारी ने कहा, “यथार्थ हॉस्पिटल्स द्वारा दी गई यह एम्बुलेन्स जेल में मेडिकल एमरजेन्सी के मामलों में बेहद कारगर साबित होगी। इससे कैदियों को जल्द से जल्द इलाज मिल सकेगा और सुरक्षा के साथ उन्हें नज़दीकी अस्पताल तक पहुंचाना आसान होगा।” इस मौके पर एआईजी धर्मेन्द्र सिंह, सुपरिन्टेंडेंट बृजेश कुमार, और जेलर संजय शाही एवं राजीव सिंह भी उपस्थित थे।
#YatharthHospitals #SocialWelfare #MedicalServices #AmbulanceDonation #CommunitySupport #HealthcareForAll #EmergencyResponse #InclusiveHealthcare #YatharthGroup #GautamBuddhNagarJail