मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान को लेकर जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा की बैठक
गौतमबुद्धनगर, 9 जनवरी 2025: जनपद के युवाओं को स्वरोजगार से जोड़कर आत्मनिर्भर बनाने के उद्देश्य से जिलाधिकारी मनीष कुमार वर्मा ने आज कलेक्ट्रेट सभागार में विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ बैठक की। बैठक में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान पर चर्चा करते हुए जिलाधिकारी ने इस योजना के बारे में जनपद में व्यापक प्रचार-प्रसार करने की दिशा में निर्देश दिए।
मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ द्वारा उत्तर प्रदेश दिवस के अवसर पर ‘मुख्यमंत्री युवा उद्यमी विकास अभियान’ की शुरुआत की जाएगी। जिलाधिकारी ने सभी संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि इस योजना का लाभ अधिक से अधिक युवाओं तक पहुंचाया जाए, इसके लिए कैंप लगाकर उन्हें योजना के बारे में जागरूक किया जाए।
इस योजना के तहत युवाओं को 5 लाख तक के उद्योग/सेवा परियोजना के लिए 100% ब्याज मुक्त और बिना गारंटी के ऋण मिलेगा। इसके अलावा, ₹7.5 लाख तक के ऋण पर 50% ब्याज अनुदान मिलेगा। इसके लिए आवेदक की आयु 21 से 40 वर्ष होनी चाहिए और उसे कौशल प्रशिक्षण प्रमाण पत्र भी अनिवार्य होगा।
जिलाधिकारी ने बैंकों को भी इस योजना के आवेदनों पर समयबद्ध कार्रवाई करने का निर्देश दिया ताकि युवाओं को शीघ्र लाभ मिल सके। उपयुक्त उद्योग अनिल कुमार ने योजना के आवेदन और प्रक्रिया की विस्तृत जानकारी दी।
इस बैठक में उपयुक्त उद्योग, लीड बैंक प्रबंधक, आईटीआई, पॉलिटेक्निक, खादी ग्रामोद्योग, उत्तर प्रदेश कौशल विकास तथा अन्य संबंधित विभागों के अधिकारीगण उपस्थित रहे।
#ChiefMinisterYouthEntrepreneurDevelopmentScheme #YouthEmpowerment #SelfEmployment #GautamBuddhNagar #UttarPradesh #MSME #SkillDevelopment #YouthEntrepreneurs #LoanScheme #StartupIndia