उ.प्र. रेरा ने एजेंट्स के लिए प्रशिक्षण कार्यक्रम शुरू किया, संजय आर. भूसरेड्डी ने किया उद्घाटन
लखनऊ, 6 जनवरी 2025: उत्तर प्रदेश रियल एस्टेट रगुलेटरी अथॉरिटी (उ.प्र. रेरा) ने रियल एस्टेट एजेंट्स के लिए एक अनिवार्य प्रशिक्षण कार्यक्रम की शुरुआत की है। यह कदम आवंटियों और प्रोमोटर्स के हितों की रक्षा और रियल एस्टेट बाजार में पारदर्शिता बनाए रखने के लिए उठाया गया है। रेरा अध्यक्ष संजय आर. भूसरेड्डी ने इस प्रशिक्षण कार्यक्रम के द्वितीय चरण का उद्घाटन किया।
प्रशिक्षण का मुख्य उद्देश्य एजेंट्स को रेरा अधिनियम, नियमावली और दिशा-निर्देशों से अवगत कराना है, ताकि वे अपने व्यवहार में सही तरीके से आवंटियों के साथ पेश आ सकें। इस कार्यक्रम में भाग लेने के बाद एजेंट्स को एक लिखित परीक्षा पास करनी होगी, जिसके बाद ही वे रेरा पंजीकरण के लिए आवेदन कर सकेंगे।