एटीएम से निकला दो हजार का नकली नोट
नोएडा। बैंक व एटीएम पर आम आदमी द्वारा सबसे अधिक विश्वास किया जाता है। मंगलवार को एक आदमी का विश्वास तब टूट गया जब एटीएम से दो हजार रुपये का नकली नोट निकला। पूरी तरह से नकली नोट में चिल्ड्रेन बैंक लिखा हुआ था। घोर लापरवाही दिखाते हुए बैंक प्रबंधन व पुलिस ने पीड़ित की शिकायत लेने से इन्कार कर दिया। पीड़ित बुधवार को मामले की शिकायत एसएसपी से करेगा।
शिवम दूबे एक निजी कंपनी में काम करते हैं। मंगलवार को उन्हें पैसों की आवश्यकता थी। अपने एक मित्र के साथ पैसा निकालने के लिए कासना साइट चार स्थित बैंक आफ बड़ौदा के एटीएम पर पहुंचे। एटीएम से दस हजार रुपये निकाले। एटीएम से दो-दो हजार रुपये की पांच नोट निकले। शिवम ने जांच की तो पता चला कि एक नोट नकली था। नोट पर दो हजार रुपये की बजाए दो हजार नंबर लिखा था। साथ ही चिल्ड्रेन बैंक आफ इंडिया व फुल आफ फन लिखा था। एटीएम से नकली नोट देखकर पीड़ित सहम गया। पीड़ित ने इसकी शिकायत तत्काल वहां पर तैनात गार्ड से की। बाद में पीड़ित बैंक पहुंचा। पीड़ित का कहना है कि बैंक मैनेजर ने कहा एटीएम से नकली नोट निकलने के लिए बैंक उत्तरदायी नहीं है। शिकायत करने के लिए पीड़ित कोतवाली पहुंचा। पुलिस ने यह कहते हुए पीड़ित को भगा दिया कि एटीएम से नकली नोट निकलना अपराध की श्रेणी में नहीं आता है। पीड़ित का कहना है कि एटीएम में नकली नोट डालने के लिए कहीं न कहीं एजेंसी के कर्मचारी जिम्मेदार हैं। एटीएम से जो नोट निकला है वह चूरन के पैकेट में निकला है। एजेंसी कर्मचारी इस प्रकार से दूसरे एटीएम में भी नकली नोट डालते होंगे। अगर बैंक व पुलिस कार्रवाई नहीं करती है तो दूसरे लोगों के साथ भी धोखा होगा।