अग्र अलंकरण सम्मान समारोह: डॉ. अमित गुप्ता को मिला महाराजा अग्रसेन ग्लोबल आइकॉन अवॉर्ड
नई दिल्ली, 5 जनवरी 2025: अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन द्वारा आज डॉ. अंबेडकर इंटरनेशनल ऑडिटोरियम, जनपथ, नई दिल्ली में “अग्र अलंकरण सम्मान समारोह” का भव्य आयोजन किया गया। सुबह 10 बजे शुरू हुए इस कार्यक्रम में अग्रवाल समाज की महान विभूतियों को सम्मानित किया गया, जिन्होंने विभिन्न क्षेत्रों में असाधारण योगदान देकर समाज और देश को गौरवान्वित किया है।
मुख्य अतिथि और विशिष्ट हस्तियां
इस भव्य आयोजन की अध्यक्षता परंपूज्य गीता मनीषी श्री ज्ञानानंद जी महाराज ने की। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला ने अपनी गरिमामयी उपस्थिति से आयोजन को विशेष बनाया।
डॉ. अमित गुप्ता को विशेष सम्मान
इस समारोह का मुख्य आकर्षण रहा ग्रेटर नोएडा स्थित “सेंटर फॉर डायबटीज केयर” के निदेशक डॉ. अमित गुप्ता को “महाराजा अग्रसेन ग्लोबल आइकॉन अवॉर्ड 2025” से सम्मानित किया जाना। डॉ. गुप्ता ने मधुमेह जागरूकता, शोध, और चिकित्सा के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान दिया है। उन्होंने 100 से अधिक शोध पत्र प्रकाशित किए हैं और कई राष्ट्रीय और अंतरराष्ट्रीय मंचों पर मधुमेह प्रबंधन में क्रांतिकारी बदलाव लाए हैं।
डॉ. गुप्ता को यह सम्मान लोकसभा अध्यक्ष श्री ओम बिरला द्वारा प्रदान किया गया। गीता मनीषी श्री ज्ञानानंद जी महाराज की प्रेरणादायक उपस्थिति ने इस पल को और भी यादगार बना दिया।
डॉ. गुप्ता की प्रतिक्रिया
सम्मान ग्रहण करते हुए डॉ. अमित गुप्ता ने कहा, “यह पुरस्कार मेरे लिए बड़ी प्रेरणा है। मैं इस सम्मान को उन सभी के नाम करता हूं, जो चिकित्सा और समाज सेवा के क्षेत्र में योगदान दे रहे हैं। अखिल भारतीय अग्रवाल संगठन का आभार व्यक्त करता हूं।”
समाज सेवा का संदेश
यह आयोजन न केवल अग्रवाल समाज की उन्नति का प्रतीक था, बल्कि समाज सेवा के प्रति उनके योगदान को पहचानने और प्रोत्साहित करने का भी मंच बना।
अग्रवाल समाज का यह प्रयास आने वाली पीढ़ियों के लिए प्रेरणा का स्रोत रहेगा।