नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर यातायात डायवर्जन, वाहन चालक ध्यान दें
नोएडा, 03 जनवरी 2025।
यातायात पुलिस गौतमबुद्धनगर यातायात निर्देशिका
सर्वसाधारण को सूचित किया जाता है कि दिनांक 04.01.2025 की रात्रि 24:00 बजे से दिनांक 05.01.2025 को प्रातः 03:30 बजे तक उ०प्र० पावर ट्रांसमिशन कॉरपोरेशन लि० द्वारा नोएडा स्थित 400 के0वी0 सैक्टर 148 से 220 के०वी० सैक्टर 38ए बॉटनिकल गार्डन तक 220 के0वी0 बिजली लाइन स्थापित कराये जाने का कार्य किया जाना है। जिसके दृष्टिगत नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे पर (निकट सैक्टर 126, 125 व सैक्टर 44) उक्त कार्य के दौरान 15-20 मिनट हेतु 03-बार यातायात का निम्नानुसार डायवर्जन किया जायेगा –
1- यमुना एक्सप्रेस-वे, परीचौक / जीरो प्वांइट से नोएडा/दिल्ली की ओर जाने वाला यातायात सैक्टर 126 के सामने से सर्विस रोड होकर, सैक्टर 125 चौक होते हुए चरखा गोलचक्कर से पुनः एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
2- चिल्ला/डीएनडी/कालिन्दी कुंज की ओर से महामाया फ्लाईओवर / नोएडा-ग्रेटर नोएडा एक्सप्रेस-वे होकर परीचौक / जीरो प्वांइट की ओर जाने वाला यातायात सैक्टर 44 कट से सैक्टर 44 गोलचक्कर से डबल लाइन/डिवाइडर युक्त सर्विस रोड होकर हाजीपुर चौक से सर्विस रोड होते हुए सैक्टर 82 कट से एक्सप्रेस-वे होकर अपने गन्तव्य की ओर जा सकेगा।
वाहन चालक असुविधा से बचने के लिए कृपया वैकल्पिक मार्गो का प्रयोग
करे।
यातायात पुलिस गौतमबुद्धनगर