नववर्ष पर निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर और पॉलीक्लिनिक का उद्घाटन
ग्रेटर नोएडा। विजन हेल्थ एंड एजुकेशन फाउंडेशन ने फेथ फिजियोथेरेपी के सहयोग से नववर्ष के अवसर पर ग्रेटर नोएडा के सेक्टर P3 में निशुल्क स्वास्थ्य जांच शिविर का आयोजन किया। इस पहल ने क्षेत्र के 50 से अधिक लोगों को स्वास्थ्य जांच और परामर्श का लाभ प्रदान किया।
शिविर में वरिष्ठ चिकित्सक डॉ. अनुज श्रीवास्तव ने मरीजों को रक्तचाप, शुगर, कोलेस्ट्रॉल, थायराइड और हीमोग्लोबिन जांच के साथ स्वास्थ्य संबंधी परामर्श दिया। मरीजों की शिकायतों के आधार पर फेथ फिजियोथेरेपी की टीम ने घुटनों, कमर और कंधे के दर्द का निदान कर उपचार प्रदान किया।
फिजियोथेरेपी और व्यायाम की उपयोगिता पर जोर
फेथ फिजियोथेरेपी के डॉ. अजय कुमार ने मरीजों को फिजियोथेरेपी से इलाज के साथ-साथ नियमित व्यायाम करने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि ठंड के मौसम में फिजियोथेरेपी और सही व्यायाम से जोड़ों और मांसपेशियों की समस्याओं को दूर किया जा सकता है।
नए पॉलीक्लिनिक का शुभारंभ
शिविर के दौरान सेक्टर P3 में एक नए पॉलीक्लिनिक का उद्घाटन भी किया गया। अब क्षेत्र के लोग हर शाम 7:00 बजे से 9:00 बजे तक डॉ. अनुज श्रीवास्तव से परामर्श ले सकेंगे।
स्थानीय निवासियों ने की सराहना
इस आयोजन को स्थानीय निवासियों ने स्वास्थ्य जागरूकता और चिकित्सा सुविधाओं के विस्तार की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम बताया।
शिविर में डॉ. पी.सी. राय (जेरियाट्रिक मेडिसिन विशेषज्ञ), डॉ. प्राची श्रीवास्तव, डॉ. आरती शर्मा, राज कुमार, डॉ. मोहित पांडे, और लैब टेक्नीशियन टीम के उपदेश कुमार, अशोक, मीरा सिंह और आनंद मिश्रा ने सक्रिय भूमिका निभाई।
यह प्रयास क्षेत्र के लोगों के लिए स्वास्थ्य सुविधाओं को सुलभ और प्रभावी बनाने का एक सराहनीय उदाहरण बन गया है।