चार शातिर वाहन चोर गिरफ्तार, चोरी की दो बाइक बरामद
नोएडा। थाना सेक्टर-113 पुलिस ने मंगलवार शाम को बड़ी सफलता हासिल करते हुए चार शातिर वाहन चोरों को गिरफ्तार किया। पुलिस ने इनके पास से विभिन्न स्थानों से चोरी की गई दो मोटरसाइकिल बरामद की हैं।
थाना प्रभारी निरीक्षक कृष्ण गोपाल शर्मा ने बताया कि पुलिस को सूचना मिली थी कि कुछ लोग वाहन चोरी की योजना बना रहे हैं। इस पर कार्रवाई करते हुए पुलिस ने जाहिद अल्वी (सेक्टर-122, नोएडा), अनुराग कश्यप (सेक्टर-51, नोएडा), हर्षित (नोएडा एक्सटेंशन), और प्रियांशु (जनपद बुलंदशहर) को गिरफ्तार कर लिया।
गिरफ्तार आरोपियों की निशानदेही पर चोरी की दो मोटरसाइकिल बरामद हुई हैं। पूछताछ में उन्होंने वाहन चोरी की कई घटनाओं में संलिप्त होने की बात कबूल की है। पुलिस ने बताया कि ये बदमाश संगठित रूप से वाहन चोरी की वारदातों को अंजाम देते थे और आगे की जांच जारी है।
