“नववर्ष 2025: आचार्य अशोकानंद जी महाराज का विशेष शुभकामना संदेश – सुख, शांति और समृद्धि की ओर एक नया कदम”
नववर्ष आपके जीवन में खुशहाली, स्वास्थ्य और समृद्धि का संचार करे, यही मेरी शुभकामनाएं हैं: आचार्य अशोकानन्द जी महाराज
नववर्ष 2025 की शुरुआत पर, आचार्य अशोकानंद जी महाराज, जो अंतर्राष्ट्रीय सूर्यवंशी अखाड़ा के संस्थापक और श्री मोहन दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट, बिसरख धाम के पीठाधीश्वर हैं, ने देशवासियों को अपनी हार्दिक शुभकामनाएं दी हैं। इस अवसर पर उन्होंने समाज में शांति, भाईचारे और समृद्धि की कामना की।
आचार्य जी ने अपने संदेश में कहा, “नववर्ष हमें एक नया अवसर देता है, अपने जीवन को संवारने और नए संकल्प लेने का। यह समय है आत्मनिर्भरता, आत्मविश्वास और समर्पण का। मेरी प्रार्थना है कि यह नववर्ष आपके जीवन में न केवल शारीरिक, बल्कि मानसिक और आध्यात्मिक स्वास्थ्य की प्राप्ति हो।”
आचार्य जी ने अपने आशिर्वाद में आगे कहा, “हम सभी के जीवन में सुख और समृद्धि के नए द्वार खुलें, और हम सभी अपने कार्यों में सफलता की ऊंचाइयों तक पहुंचे। यह समय है अपने परिवार, समाज और देश के प्रति अपनी जिम्मेदारियों को निभाने का।”
इसके साथ ही, आचार्य जी ने सभी को यह भी प्रेरित किया कि वे अपने अंदर की शक्ति को पहचानें और दूसरों के कल्याण के लिए काम करें। उन्होंने नववर्ष को एक नए अध्याय के रूप में देखने का आह्वान किया, जहाँ हम एकजुट होकर समाज में शांति, समृद्धि और सकारात्मक बदलाव ला सकते हैं।
शुभकामनाओं के साथ:
आचार्य अशोकानंद जी महाराज
(संस्थापक-अध्यक्ष, श्री मोहन दिव्य योग मंदिर ट्रस्ट, बिसरख धाम)
(राष्ट्रीय उपाध्यक्ष, हिंदू रक्षा सेना)
(वरिष्ठ उपाध्यक्ष, अंतर्राष्ट्रीय सूर्यवंशी अखाड़ा पुर्तगाल)
(आजीवन संरक्षक, दिव्य प्रेम सेवा मिशन हरिद्वार)